Jharkhand Sarkari Naukri: रांची यूनिवर्सिटी में निकली बंपर बहाली, यहां देखें डिटेल्स
झारखंड के रांची यूनिवर्सिटी में 299 पदों के लिए निकली बंपर बहाली, नेट क्वालिफाइड लोग कर सकेंगे आवेदन, यहां देखें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स.
Jharkhand Sarkari Naukri: अगर आप झारखंड से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो बता दें कि झारखंड के सुप्रसिद्ध रांची यूनिवर्सिटी में 299 पदों पर फैकल्टी के लिए भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए नेट क्वालिफाइड लोग आवेदन कर सकते हैं, ऐसे में जानें इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
क्या है योग्यता?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवारों का यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट क्वालिफाइड होना अनिवार्य है. इसके बाद अगर आप भविष्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के पोस्ट पर प्रमोट होना चाहते हैं तो आपके पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.
कितनी है आवेदन फीस?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लोगों को 1000 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, वहीं एससी, एसटी वर्ग के लोगों को 500 रुपए का आवेदन फीस देना है.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले jharkhand universities.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें.
- फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
- फॉर्म भरें और सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन फीस का भुगतान करें.
- आपका फॉर्म आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.
Also Read: PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज