18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JHARKHAND TET Exam Criteria 2024: जानें क्या है झारखंड टीईटी एग्जाम पैटर्न और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

JHARKHAND TET Exam Criteria 2024: यहां जानें कैसा होता है झारखंड टीईटी परीक्षा का पैटर्न, क्या होती है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, देखें ये तमाम जानकारी डिटेल में.

JHARKHAND TET Exam Criteria 2024: JHARKHAND TET 2024 के लिए अधिसूचना हाल ही में जारी किया था. झारखंड टीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई को शुरू दी गई थी, जिसके 22 अगस्त 2024 अंतिम तिथि निर्धारित है. ऐसे सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jactetportal.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. JHARKHAND TET 2024 परीक्षा मुख्य रूप से दो लेवल पर आयोजित किया जाएगा.पहला प्राइमरी स्टेज या लेवल-1 परीक्षा जो की कक्षा 1 से V तक के लिए होगी और दूसरा उच्च प्राथमिक स्टेज या लेवल-2 परीक्षा जो की कक्षा 6 से 8 तक के लिए होगी.

यहां देखें झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड(पेपर 1, पेपर 2)

आपको बता दें JHARKHAND TET 2024 परीक्षा में दो पेपर होंगे और दोनों पेपरों के पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं.पेपर 1 के पात्रता मानदंड के उम्मीदवार को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और न्यूनतम अंक 50% होने चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन के डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम आयु की इस परीक्षा में सीमा निर्धारित नहीं की गई है.पेपर 2 के पात्रता मानदंड के अनुसार उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए साथ ही दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन या दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की डिग्री भी होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम आयु की इस परीक्षा में सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

Also Read: MHT CET 2024 Final Merit List: एमएचटी सीईटी का फाइनल मेरिट लिस्ट आज होगा जारी, यहां से करें चेक

JHARKHAND TET Exam Criteria 2024: झारखंड टीईटी परीक्षा सिलेबस

JHARKHAND TET 2024 परीक्षा की तैयारी के दौरान उम्मीदवारों को इन विषयों की करनी होगी तैयारी जैसे चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी और लैंग्वेज 1 एंड लैंग्वेज 2, मैथ्स, ईवीएस, साइंस और सोशल स्टडीज.

JHARKHAND TET Exam Criteria 2024: झारखंड टीईटी परीक्षा पैटर्न

•JHARKHAND TET परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.

•परीक्षा में प्रत्येक पेपर के लिए 150 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.

•प्रत्येक पेपर की परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

•JTET 2024 परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.

Also Read: NEET PG 2024 Admit Card: नीट पीजी का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, यहां से करें डाउनलोड

Must Watch: झारखंड में उफान पर नदियां, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें