JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रवेश के लिए बढ़ाएं कदम

JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रोग्राम (सत्र 2024-25) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By Prachi Khare | March 13, 2024 11:51 PM
an image

JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के यूजी व पीजी समेत अन्य प्रोग्रामों में दाखिले का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है. जानें कोर्सेज एवं एडमिशन से संबंधित महत्वपूर्ण बातें…

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रोग्राम (सत्र 2024-25) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेएमआई में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को दाखिले के लिए एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसके लिए उम्मीदवार 30 मार्च, 2024 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कोर्स एवं योग्यता
यूजी कोर्स : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं पास करनेवाले छात्र बीबीए, बीए एवं बीकॉम प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं. साथ ही बैचलर ऑफ कॉमर्स इंटरनेशनल बिजनेस फाइनेंस की पढ़ाई करने का विकल्प है.

मास्टर कोर्स : किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी एमए कर सकते हैं – इंग्लिश/ हिंदी/ हिस्ट्री/ उर्दू/ पॉलिटिकल साइंस/ सोशियोलॉजी/ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट/ एजुकेशन/ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में. इसके साथ ही एमकॉम करने का भी विकल्प है.

डिप्लोमा व सर्टिफिकेट प्रोग्राम : बारहवीं पास छात्र यहां से डिस्टेंस में डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट इन इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स कर सकते हैं. किसी भी विषय में बैचलर डिग्री की योग्यता रखनेवालों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जियोइंफॉर्मेटिक्स करने का विकल्प है.

पीएचडी प्रोग्राम के लिए जेएमआई अलग से नोटिफिकेशन जारी करेगा. जिसके लिए छात्रों को संस्थान की वेबसाइट पर नजर बनाये रखनी होगी.

लांच किये गये हैं 8 नये प्रोग्राम
जेएमआई ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीटेक और एमटेक के नये कोर्स लांच किये हैं. इन कोर्सेज में एमटेक इन डेटा साइंस, एमटेक इन सॉइल स्टेट टेक्नोलॉजी, एमएससी इन एआई व एमआई, बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स, बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (डेटा साइंस), बीएससी इन लाइफ साइंसेस विद कंप्यूटर एप्लीकेशंस और डिजिटल ह्यूमैनिटीज का सर्टिफिकेट कोर्सेज शामिल हैं.

जानें प्रवेश प्रक्रिया के बारे में
प्रवेश प्रक्रिया में मेरिट-आधारित प्रवेश परीक्षाएं, साक्षात्कार और अन्य घटक शामिल हैं. बीटेक प्रवेश के लिए जेईई मेन 2024 रैंक को आधार माना जायेगा, जबकि बीआर्क में प्रवेश नाटा-2024 रैंक के आधार पर मिलेगा. बीडेएस में प्रवेश नीट-2024 के स्कोर पर निर्भर करेगा. एमटेक में एडमिशन के लिए गेट एग्जाम का स्कोर देखा जायेगा. बीए समेत कई ग्रेजुएशन कोर्सेज में सीयूईटी-यूजी 2024 के माध्यम से प्रवेश मिलेगा. कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया की ओर से अलग एंट्रेंस परीक्षा 25 अप्रैल, 2024 से आयोजित की जायेगी.

ऐसे करें आवेदन
प्रवेश के इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जेएमआई की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए संस्थान की वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 30 मार्च.
परीक्षा की तिथि : 25 अप्रैल, 2024 से.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jmicoe.in/pdf24/REVISED%20PROSPECT US%202024-25%20(19.02.2024)_Final%20(2).pdf

Exit mobile version