JNU ADMISSION 2024: जेएनयू में UG और COP में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन का आज है आज अंतिम मौका

JNU ADMISSION 2024: जेएनयू में UG कोर्सेस और COP में दाखिले के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 14 अगस्त को समाप्त हो जाएगी.उम्मीदवारों के पास रजिस्ट्रेशन पूरा करने का आज आखिरी मौका हैं.

By Pranav Aditya | August 14, 2024 1:15 PM

JNU ADMISSION 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में स्नातक (UG) और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी प्रोग्राम (COP) कोर्सेस में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 14 अगस्त को समाप्त हो रही है.ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने ने अभी तक अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा नहीं किए हैं, वे आज भर दिए गए सीमा से पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.समय सीमा के समाप्त होने के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. इससे पहले आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त थी जिसे आगे बढ़ाकर 14 अगस्त यानी आज तक कर दिया गया था.

सीट अलॉटमेंट CUET स्कोर के आधार पर किया जाएगा

छात्र जिन्होंने ने अभी तक अपना आवेदन जमा नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करने के लिए अपना एनटीए आवेदन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करना आवश्यक होगा.उम्मीदवारों का सीट अलॉटमेंट उनके CUET स्कोर के आधार पर होगा.जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में गलतियां की हैं उनके लिए करेक्शन विंडो 13 अगस्त से 14 अगस्त तक खुली है रहेगी. उम्मीदवार दिए गए समय सीमा के अंदर अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.

Also Read: NEET UG 2024 Counselling Registrations: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

आवेदन शुल्क

यूजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 268 रुपये का भुगतान करना होगा वही सीओपी कार्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क 219 रुपये है. उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा.आपको बता दें पहली अलॉटमेंट लिस्ट 21 अगस्त तक जारी होने की उम्मीद है.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट कोचेक करते रहें.

JNU ADMISSION 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

•बीए और बीएससी कोर्सेस: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा कम से कम 45 प्रतिशत अंक

•सीओपी कोर्सेस के लिए: कक्षा 12 में न्यूनतम 45% अंक होने चाहिए.

JNU ADMISSION 2024: ऐसे पूरी करें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

•आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in को ओपन करें.

•एप्लिकेशन लिंक को चुनें.

•यह आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर पुनः निर्देशित करेगा अब, आप रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

•अपना आवेदन नंबर, पूरा नाम, लिंग और जन्मतिथि प्रदान करें.

•लॉग इन करें और अपना आवेदन फॉर्म पूरा करें आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.

•आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

•आगे की जरूरी के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.

Also Read: UGC NET Hall Tickets 2024: जल्दी जारी होगा NTA यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड, शहरों की सूची हुई जारी

Next Article

Exit mobile version