23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JNUSU Election 2024: कल 22 मार्च को होगी वोटिंग, इन मामलों को लेकर छात्र संगठन आमने-सामने

JNUSU Election 2024: चार साल के इंतजार के बाद इस हफ्ते शुक्रवार यानी 22 मार्च को जेएनयू छात्र संघ चुनाव होने हैं. नामांकित उम्मीदवार चार पदों अर्थात् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए चुनाव लड़ेंगे.

JNUSU Election 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के रंग में रंगता दिख रहा है. उम्मीदवारों की अंतिम सूची 16 मार्च को जारी की गई थी. 22 मार्च को होने वाले चुनाव में वोट डालने के लिए कुल 7,751 छात्र पंजीकृत हैं. वोटों की गिनती 24 मार्च को होगी.

उम्मीदवारों ने दिए जोशीले भाषण

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में 22 मार्च को होने वाले छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे विभिन्न संगठनों के उम्मीदवारों ने ‘जय भीम,’ ‘भारत माता की जय,’ और ‘लाल सलाम’ जैसे नारों के बीच बुधवार रात जोशीले भाषण दिए.

नेताओं के समर्थन में लगाए गए नारे

छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के बीच हुई बहस को देखने के लिए भारी संख्या में छात्र झेलम लॉन में एकत्रित हुए. झेलम लॉन में ढोल और तुरही की आवाज माहौल गूंज उठा. उम्मीदवारों के बीच बहस शुरू होने से पहले छात्रों और विभिन्न संगठनों के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाए.

निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बहस की अध्यक्षता

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यम ने निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बहस की अध्यक्षता की. दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते ही जेएनयू छात्रा संघ (JNUSU) चुनावों के लिए पर्यवेक्षक के रूप में उन्हें नियुक्त किया था.

मतदाताओं से विजयी बनाने की अपील

विभिन्न छात्र संगठनों के उम्मीदवारों ने मणिपुर हिंसा, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, किसानों का विरोध, चुनावी बॉन्ड और इजराइल-फलस्तीन संघर्ष सहित कई मुद्दों को इस दौरान उठाया. उन्होंने मतदाताओं से विजयी बनाने की अपील करते हुए विश्वविद्यालय से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की.

गुजरात कॉमन इंट्रेस टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी

इन मामलों को लेकर छात्र संगठन आमने-सामने

समाजवादी पार्टी की छात्र शाखा से जेएनयूएसयू चुनाव की अध्यक्ष पद की एकमात्र महिला उम्मीदवार अराधना यादव के भाषण के साथ बहस की शुरुआत हुई. अराधना यादव ने भाषण के दौरान विश्वविद्यालय की सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ भेदभाव सहित अन्य मुद्दों पर बात की और निर्वाचित होने पर उन्होंने अल्पसंख्यक आरक्षण की वकालत करने का वादा किया. संयुक्त वाम गठबंधन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार धनंजय ने अपने भाषण की शुरुआत ‘लाल सलाम’ का नारा लगाते हुए की. उन्होंने विश्वविद्यालयों द्वारा लिए गए उच्च शिक्षा अनुदान एजेंसी (एचईएफए) ऋण के कारण बढ़ी हुई फीस का मुद्दा उठाया. धनंजय ने अन्य मुद्दों के अलावा बेरोजगारी, भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के प्रवेश के माध्यम से शिक्षा के व्यावसायीकरण के विषयों पर भी चर्चा की.

उन्होंने छात्र अधिकारों के लिए काम करने का वादा किया और एबीवीपी के तहत विकास कार्य होने का दावा भी किया.
कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई के उम्मीदवार जुनैद रजा और बिरसा आंबेडकर फुले छात्र संगठन (बीएपीएसए) के विश्वजीत मिंजी ने भी जोशीले भाषण दिए. उन्होंने वामपंथी और दक्षिणपंथी दोनों समूहों की आलोचना की और छात्र समुदाय से उन्हें वोट देने की अपील की. जेएनयू में छात्र संघ चुनाव के लिए 22 मार्च को मतदान होगा. वहीं, 24 मार्च को परिणामों की घोषणा की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें