13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JNV Admission 2024: नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं में इस तारीख तक करें आवेदन, 10 फरवरी को होगी परीक्षा

JNV Admission 2024: सफल आवेदक ही जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा दे सकेंगे. नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 9वीं परीक्षा 27 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित 650 जवाहर नवोदय विद्यालयों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाएगी.

JNV Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने 16 सितंबर, 2023 को कक्षा 9 के लिए एनवीएस ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किया है. एनवीएस आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है. जेएनवी कक्षा 9 में प्रवेश के इच्छुक छात्र इसे भर सकते हैं. 9वीं कक्षा 2024 के लिए नवोदय आवेदन ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा. एनवीएस कक्षा 9वीं के आवेदन पत्र 2024 navodaya.gov.in पर उपलब्ध कराए गए हैं. 9वीं कक्षा के लिए जेएनवीएसटी परीक्षा 10 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. केवल सफल आवेदक ही जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा दे सकेंगे. नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 9वीं परीक्षा 27 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित 650 जवाहर नवोदय विद्यालयों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाएगी.

9वीं प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी/हिंदी में आयोजित की जाती है

आवेदकों के अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान में ज्ञान का आकलन करने के लिए नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी/हिंदी में आयोजित की जाती है. नवोदय परिणाम 2024 मार्च 2024 में जारी किए जाएंगे, और चयनित छात्रों को कक्षा 9वीं में एनवीएस प्रवेश 2024 मिलेगा.

एनवीएस प्रवेश कक्षा 9 तिथियां

नवोदय विद्यालय प्रवेश 2024 कक्षा 9 के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियां यहां सूचीबद्ध हैं. आगामी घटनाओं पर नज़र रखने के लिए इसे जांचें-

  • जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश फॉर्म प्रारंभ तिथि- 16 सितंबर, 2023

  • नवोदय कक्षा 9 प्रवेश 2024 फॉर्म की अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर, 2023

  • एडमिट कार्ड की तारीख- जनवरी 2024

  • जेएनवी 9वीं परीक्षा तिथि- 10 फरवरी, 2024

  • एनवीएस 9वीं परिणाम तिथि – मार्च 2024

NVS Entrance Class 9th 2024: पात्रता मानदंड

  • नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 9 फॉर्म भरने से पहले, छात्रों को पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए. जो छात्र प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे, उनका प्रवेश बिना किसी सूचना के रद्द कर दिया जाएगा.

  • छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8वीं में पढ़ना चाहिए.

  • छात्रों को उस जिले में स्थित होना चाहिए जहां जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यरत है और जहां प्रवेश मांगा गया है.

  • उम्मीदवार की जन्म तिथि 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच होनी चाहिए. यह अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू है.

  • जेएनवी प्रवेश 2024 कक्षा 9 के लिए पात्र होने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/सरकारी स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण करना होगा.

NVS Entrance Class 9th 2024: फॉर्म

छात्र 9वीं कक्षा के लिए नवोदय आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं. भविष्य में उपयोग के लिए भरे हुए प्रवेश पत्र की एक प्रति सुरक्षित स्थान पर रखें. जेएनवी प्रवेश फॉर्म 2024 कक्षा 9 को भरने के चरण यहां दिए गए हैं-

  • नवोदय कक्षा 9 पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in पर जाएं

  • जेएनवी प्रवेश कक्षा 9 2024 फॉर्म भरने के लिए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.

  • पूछे गए विवरण दर्ज करें, पासपोर्ट आकार की तस्वीर अपलोड करें. फोटो का आकार 10Kb से 100KB के बीच होना चाहिए.

  • छात्रों को शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी और अपने हस्ताक्षर और माता-पिता के हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे (आकार 10 केबी और 100 केबी के बीच होना चाहिए).

  • नवोदय प्रवेश कक्षा 9 का फॉर्म पूरा करने के बाद उसे सबमिट करने से पहले जानकारी दोबारा जांच लें.

NVS Entrance Class 9th 2024: परीक्षा केंद्र

नवोदय प्रवेश कक्षा 9 फॉर्म 2024 भरते समय उम्मीदवारों को अपना जिला और राज्य चुनना होगा. परीक्षण अधिकारी इन आंकड़ों के आधार पर निकटतम जेएनवी परीक्षा केंद्र का चयन करेंगे. इसलिए, जब छात्रों को अपने एडमिट कार्ड प्राप्त होंगे, तो वे परीक्षा केंद्र के हर विवरण की जांच कर सकेंगे.

NVS Entrance Class 9th 2024: प्रवेश पत्र

एनवीएस जनवरी 2024 में जेएनवीएसटी कक्षा 9 के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा. छात्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना जेएनवीएसटी कक्षा 9 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे परीक्षा हॉल में ले जाना चाहिए. एडमिट कार्ड में छात्र का रोल नंबर, नाम, परीक्षा केंद्र का पता, निर्देश आदि जैसी जानकारी होती है.

NVS Entrance Class 9th 2024: परीक्षा पैटर्न

एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है. हालांकि, असाधारण आवश्यकता वाले छात्रों के लिए अतिरिक्त 50 मिनट का प्रावधान है.

  • परीक्षा का पेपर माध्यम अंग्रेजी और हिंदी में होगा.

  • कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.

  • परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी जैसे विषय शामिल हैं.

  • इसके अलावा, एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा तिथि 2024 भी देखें

NVS Entrance Class 9th 2024: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार चुनते समय कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाता है. चयन के बाद, नवोदय विद्यालय कक्षा 9 में प्रवेश की आगे की प्रक्रिया के लिए विभिन्न आवश्यक दस्तावेज विशेष जेएनवी/केंद्र को भेजे जाने चाहिए.

  • अधिवास प्रमाणपत्र

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

  • जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज, जैसा लागू हो.

Also Read: Sarkari Job 2023 LIVE: रेलवे, बैंकिग समेत पुलिस के लिए इतने पद खाली, जानें आवेदन की तिथि और डिटेल
Also Read: एसएसबी सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए 111 एसआई पद खाली, इस लिंक से करें आवेदन
Also Read: RPF Constable Age Limit: रेलवे में कांस्टेबल बनने के लिए कितनी चाहिए आयु सीमा, हाइट एंड चेस्ट? जानें डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें