Job Vacancy In Airport Authority Of India: अगर आ एयरपोर्ट में नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 197 पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 दिसंबर है. ऐसे में यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सभी तरह की डिटेल्ड जानकारियां.
क्या है योग्यता?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है. साथ ही अगर वे टेक्निकल पदों के लिए आवेदन करते हैं तो उनके पास आईटीआई या बीटेक जैसी डिग्री होनी चाहिए. बात करें अगर इस भर्ती के लिए आयु सीमा की तो इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम 26 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी.
कितना है स्टाइपेंड?
इस भर्ती में अलग पदों के अनुसार स्टाइपेंड तय किया गया है. जैसे कि अगर आप आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए सिलेक्ट होते हैं तो आपको प्रति माह 9 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा. अगर आप डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए सिलेक्ट होते हैं तो आपको हर महीने 12 हजार रुपए मिलेंगे और अगर आप ग्रेजुएट पदों के लिए आवेदन करते हैं तो आपको हर महीने 15 हजार रूपए का स्टाइपेंड मिलेगा.
कैसे होगा सिलेक्शन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन एक रिटन एग्जाम से होगा जिसमें जो सिलेक्ट होंगे वो आगे इंटरव्यू के लिए जाएंगे और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.
ऐसी नौकरी से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Bihar Success Story: बिहार की बेटी ने किया कमाल, गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज
Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में 10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए बंपर बहाली, जल्द करें आवेदन