BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटा वालों के लिए बंपर बहाली, जल्द करें आवेदन

BSF यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में स्पोर्ट्स कोटा वाले उम्मीदवारों के लिए खास भर्ती निकाली गई है, ऐसे में यहां देखें उससे जुड़ी सारी डिटेल्स.

By Pushpanjali | December 1, 2024 3:48 PM

BSF Recruitment 2024: बीएसएफ यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने स्पोर्ट्स कोटा वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार बहाली निकाली है. इस बहाली के तहत कुल 275 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह बहाली पुरुष और महिला दोनों के लिए निकाली गई है. जिन लोगों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना हो वे rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको इस भर्ती की डिटेल्ड जानकारी बताएंगे.

BSF में कितने पदों पर निकली भर्ती?

BSF की इस भर्ती में कुल 275 कांस्टेबल जनरल के लिए भर्ती निकाली गई है जिसमें से 127 पद पुरुषों के लिए है और 148 महिलाओं के लिए.

BSF में भर्ती के लिए क्या है योग्यता?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है साथ ही उनके पास डिस्ट्रिक्ट या स्टेट या नेशनल लेवल में किसी भी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का या जीतने का सर्टिफिकेट होना चाहिए क्योंकि ये भर्ती मुख्य रूप से स्पोर्ट्स कोटा वालों के लिए ही है. बात करें इस भर्ती के लिए आयु सीमा की तो इसके लिए 18 वर्ष से 23 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते हैं, ध्यान रहे कि उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगी. हालांकि, इस भर्ती में ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए विशेष छूट है. साथ ही ध्यान दें, कि आवेदन करने वाले अगर पुरुष हैं तो उनकी लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए और महिला हैं तो 157 सेमी.

कितना होगा वेतन?

BSF की इस भर्ती में चयनित होने पर उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल 3 के अनुसार वेतन मिलेगा, उनकी सैलरी 21,700 से 69,100 रुपए होगी. हालांकि सैलरी के अलावा चयनित लोगों को बाकी सारी सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.

BSF की भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?

1. सबसे पहले rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको इस भर्ती का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3. Apply Online के विकल्प पर क्लिक करें.
4. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
5. फॉर्म को भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
6. आपका फॉर्म सबमिट होकर आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें

ऐसी नौकरी से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Bihar Success Story: बिहार की बेटी ने किया कमाल, गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में 10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए बंपर बहाली, जल्द करें आवेदन

Next Article

Exit mobile version