profilePicture

BTSC Bharti 2025: बिहार के सरकारी अस्पतालों में इतने पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BTSC Bharti 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर भर्ती के बाद चार नई भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं. इसमें डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर शुरू हो गए हैं.

By Shubham | March 13, 2025 4:03 PM
an image

BTSC Bharti 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर भर्ती के बाद चार नई भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं. इसमें डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर शुरू हो गए हैं. उम्मीदवार 8 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार किसी विशेष भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें संबंधित भर्ती के लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा.

BTSC Bharti 2025 – विस्तृत जानकारी

पद का नामरिक्तियांअंतिम तारीखवेबसाइट
फार्मासिस्ट24738 अप्रैल 2025btsc.bihar.gov.in
ड्रेसर33268 अप्रैल 2025btsc.bihar.gov.in
डेंटिस्ट8088 अप्रैल 2025btsc.bihar.gov.in
जनरल मेडिकल ऑफिसर6678 अप्रैल 2025btsc.bihar.gov.in.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

BTSC Bharti 2025 – आवेदन करने के लिए आयु सीमा 

पद का नामन्यूनतम आयु सीमा
डेंटिस्ट21 वर्ष
जनरल मेडिकल ऑफिसर21 वर्ष
ड्रेसर18 वर्ष
फार्मासिस्ट18 वर्ष

BTSC Bharti 2025 के लिए इस तरह करें आवेदन

  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • फिर, होमपेज पर “रिक्रूटमेंट” टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, संबंधित पद के लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी.
  • अब उम्मीदवार को सबसे पहले रजिस्टर करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद, उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं
  • आवेदन पत्र को अच्छे से भरें और उसे सबमिट कर दें.
  • सबमिट करने के बाद, उम्मीदवार को एक फाइनल पेज डाउनलोड करना होगा.
  • अंत में फाइनल पेज का एक प्रिंटआउट ले लें.

यह भी पढ़ें- MP Budget 2025: 3 लाख नौकरियों से युवा वर्ग को मिलेगा नया भविष्य, शिक्षा विभाग के लिए और क्या? जानें यहां

Next Article

Exit mobile version