DMRC Vacancy: दिल्ली मेट्रो में निकली मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्तियां, यहां देखिए योग्यताएं और आवेदन की पूरी प्रक्रिया

DMRC Vacancy: डीएमसी में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्तियां निकली हैं. इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां.

By Shreya Ojha | November 26, 2024 7:04 AM

DMRC Vacancy: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन DMRC में कुछ रिक्त पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इन भर्तियों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आपकी अभी दिल्ली मेट्रो में नौकरी करने की इच्छा है तो यह आपके लिए एक शानदार मौका साबित हो सकता है. भर्ती प्रक्रिया के लिए डीएमआरसी निर्धारित समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं करेगा, इसीलिए समय रहते आवेदन देदें. मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के होगा. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं. आवेदन देने की आखिरी तिथि 13 दिसंबर 2024 है.

आवेदन करने के लिए योग्यता

डीएमआरसी भारती 2024 के आधिकारिक सूचना के अनुसार मैनेजर एवं असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन देने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्रताप यूनिवर्सिटी से 60% मार्क्स या सीजीपीए के साथ बीई/बीटेक (सिविल) या समकक्ष डिग्री होनी अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु सीमा 55 से 62 साल के बीच होनी चाहिए

चयन प्रक्रिया

डीएमआरसी ने मैनेजर असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के 6 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आमंत्रण दिया है. इनमें तीन पद मैनेजर (भूमि) और तीन पद असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के हैं. ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में पर्सनल इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह इंटरव्यू दिसंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में आयोजित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को अपना फिटनेस टेस्ट भी देना पड़ेगा. सरकारी नियमों के अनुसार मैनेजर (भूमि) के पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों को 87,800 रुपये मासिक वेतन और असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 63,300 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

सभी उम्मीदवारों को अपना आवेदन फॉर्म भरकर और संबंधित डॉक्यूमेंट संलग्न करने के बाद इस पत्ते पर भेजें
पता- जनरल मैनेजर/प्रोजेक्ट (मानव संसाधन), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड
मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली
इसके अतिरिक्त आधिकारिक वेबसाइट career@dmrc.org पर ईमेल करके भी आवेदन दे सकते हैं.

Also Read: संविधान दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

Also Read: Dhai Aakhar Movie Review:शादी में प्यार और सम्मान की अहमियत को है समझाती

Next Article

Exit mobile version