Government Job : क्या आप भी सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं अगर हां तो यह लेख आपके लिए है उत्तराखंड में असिस्टेंट टीचर पदों पर भारती निकाली गई है. आधिकारिक सूचना के आधार पर, नौकरी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 नवंबर 2024 से आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन देने की आखिरी तिथि 10 दिसंबर 2024 है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप सी पदों पर जनजाति कल्याण विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत सहायक अध्यापक और सहायक अध्यापक कंप्यूटर शिक्षा के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा.
UKSSSC Recruitment 2024 : किन पदों पर निकली भर्ती
- सहायक अध्यापक प्राइमरी शिक्षा- 15 पद
- सहायक अध्यापक एलटी -12 पद
आवेदन के लिए योग्यताएं
- इन सभी पदों का स्वरूप राजपत्रित अस्थाई अंश स्थाई पेंशन युक्त है.
- उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी आवश्यक है.
- सहायक अध्यापक प्राइमरी पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री के साथ 2 वर्षीय शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा, डीएलएड, बीटीसी, आदि होना अनिवार्य है.
- सहायक अध्यापक एलटी (कंप्यूटर) शिक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस में स्नातक या बीसीए की डिग्री होनी अनिवार्य है, इसके अतिरिक्त उनके पास एलटी डिप्लोमा या b.ed की डिग्री भी होना आवश्यक है.
- आवेदन करने से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन और योग्यता संबंधी जानकारी पढ़ लें.
क्या है सैलरी?
- सहायक अध्यापक (प्राइमरी)पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 35400 से लेकर 112400 रुपए 116 के हिसाब से दिए जाएंगे.
- सहायक अध्यापक (एलटी) पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए लेवल 7 के अनुसार प्राप्त होंगे.
कैसे किया जाएगा अभ्यर्थियों का चयन?
रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चुनाव करने के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन मोड में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा 23 फरवरी 2025 को होने की संभावना है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट जरूर चेक करनी चाहिए.
- Also Read : Bihar News: तिरहुत स्नातक उप चुनाव का नामांकन शुरू, 10 से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में