26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में SI और कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, यहां देखें प्रोसेस

ITBP में कांस्टेबल और SI के कुल 526 पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी यानि इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस की ओर से सब इंस्पेक्टर यानि एसआई, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन विंडो आज से खोल दी गई है. इस भर्ती के लिए आप आज से लेकर 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. तो अगर आप भी आईटीबीपी की इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो यहां देखें आवेदन का सरल तरीका और इस भर्ती की डिटेल्ड जानकारी.

ITBP में भर्ती के लिए क्या है योग्यता?

आईटीबीपी की इस भर्ती में विभिन्न पदों के अनुसार पात्रता तय की गई है. इस भर्ती में कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक में पास होना अनिवार्य है, वहीं हेड कांस्टेबल के पद के लिए उम्मीदवारों को इंटर पास होना अनिवार्य है. वहीं अगर आप एसआई के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास साइंस, या कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. बात करें अगर इस भर्ती के लिए आयु सीमा की तो इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम 25 वर्ष. आयु सीमा की डिटेल्ड जानकारी आप आईटीबीपी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

ITBP SI, Constable के भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?

1. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
2. न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. अपने मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करें.
4. लॉगिन करने के बाद अपना फॉर्म भरें और साथ ही सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. आवेदन शुल्क का भुगतान होते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
7. फॉर्म को डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

ऐसी नौकरी और अवसर से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Bihar Success Story: अंडे और सब्जी बेचकर किया गुजारा, ऐसे की तैयारी और बन गए IAS Officer

Also Read: CBSE Class 10th 12th Date Sheet 2025: जल्द जारी होगा सीबीएसई दसवीं बारहवीं की डेटशीट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें