NFL MT Recruitment 2024: एनएफएल ने विभिन्न ऑफिसेज और यूनिट्स के लिए मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार 2 जुलाई, 2024 तक nationalfertilizers.com पर रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एडिट विंडो 4 जुलाई को खुलेगी और 5 जुलाई 2024 को बंद कर दी जाएगी.
2 जुलाई है आवेदन करने की आखिरी तारीख
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है. उम्मीदवारों का चयन ऑफलाइन ओएमआर बेस्ड एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 2 जुलाई तक या उससे पहले आवेदन फॉर्म भरकर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इनकंप्लीट ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मान्य नहीं होंगे, वैसे फॉर्म खारिज कर दिए जाएंगे.
NFL MT Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
विभिन्न पदों पर चयनित आवेदकों को 40000-140000 रुपये तक का कंसोलिडेटेड सैलरी दी जाएगी.एनएफएल भर्ती 2024 के तहत कुल 164 रिक्त पदों पर बहाली होगी.आवेदन शुल्क की बात करे तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
मैनेजमेंट ट्रेनी-केमिकल्स
उम्मीदवारों के पास केमिकल इंजीनियरिंग, केमिकल टेक्नोलॉजी, केमिकल प्रोसेस टेक्नोलॉजी में रेगुलर इंजीनियरिंग डिग्री जैसे की बी.टेक, बी.ई, बी.एससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए जिसमें न्यूनतम 60% अंक होना आवश्यक है,वही एससी, एसटी , पीडब्ल्यूबीडी के लिए 50% अंक जरूरी हैं.
मैनेजमेंट ट्रेनी -मैकेनिकल
उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में रेगुलर इंजीनियरिंग डिग्री बी.टेक, बी.ई, बी.एससी इंजिनियरिंग होनी चाहिए.अप्रूव्ड इंस्टीट्यूशन या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य है साथ ही न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए वही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अथवा विभागीय उम्मीदवारों के लिए 50% अंक होना अनिवार्य है.
NFL MT Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई
● आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com को ओपन करें.
●मेन पेज पर, करियर – एनएफएल में भर्ती पर जाएं.मैनेजमेंट ट्रेनी 2024 भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
●रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया में आगे बढ़े.
●आवेदन फॉर्म भरें फिर शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
●आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.