20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

North Eastern Railways Recruitment 2024: 1104 रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखें आवेदन प्रोसेस

North Eastern Railways Recruitment 2024: नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के द्वारा अपरेंटिस पदों पर बहाली की जाएगी.योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ner.Indianrailways.gov.in पर 1104 पदों के लिए 11 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

North Eastern Railways Recruitment 2024: एनईआर ने विभिन्न अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ner. Indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एनईआर भर्ती के अंतर्गत कुल 1,104 अप्रेंटिस रिक्त पदों को भरना है.

11 जुलाई है आवेदन करने की आखिरी तारीख

एनईआर अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन 2024 प्रक्रिया 12 जून को शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तिथि 11 जुलाई, 2024 तक एनईआर अपरेंटिस आवेदन फॉर्म भर सकेंगे.आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नोटिफिकेशन जारी होने की डेट तक न्यूनतम 50% अंकों के साथ हाई स्कूल या 10वीं पास होना जरूरी है साथ ही नोटिफाई ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना जरूरी है.

Also Read: World Elder Abuse Awareness Day 2024: बुजुर्गों से ही है परिवार का अभिमान हमेशा करें उनका सम्मान, जानें आज का दिन क्यों है खास

North Eastern Railways Recruitment 2024: आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 12 जून 2024 तक 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.हालांकि, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी.

रिक्त पदों का विवरण:

¤मैकेनिकल वर्कशॉप/गोरखपुर: 411 पद

¤सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 63 पद

¤ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 35 पद

¤मैकेनिकल वर्कशॉप/इज्जतनगर: 151 पद

¤डीजल शेड/इज्जतनगर: 60 पद

¤कैरिज एवं वैगन/लज्जतनगर: 64 पद

¤कैरिज एंड वैगन/लखनऊ जंक्शन: 155 पद

¤डीजल शेड/गोंडा: 90 पद

¤कैरिज एवं वैगन/वाराणसी: 75 पद

North Eastern Railways Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा वही एससी/एसटी/दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी)/महिला उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

North Eastern Railways Recruitment 2024: देखें आवेदन प्रोसेस

●आधिकारिक वेबसाइट www.ner. Indianrailways.gov.in को ओपन करें.

●होमपेज पर आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.

●आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें.

●आवेदन फॉर्म जमा करें.

●आवश्यक डॉक्युमेंट्स जमा करें.

●कृपया आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.

Also Read: Neet Exam : गड़बड़ी पाई गई तो एनटीए में जवाबदेही तय होगी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा

Also Read: Bihar D.EL.ED Result 2024 Released: बीएसईबी ने जारी किया डीएलएड परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट डाउनलोड प्रोसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें