18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड में 435 इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें प्रोसेस

PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा विद्युत विभाग में इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून को शुरू कर दी गई है.उम्मीदवार निर्धारीत आखिरी तारीख 4 जुलाई तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

PGCIL Recruitment 2024: केंद्रीय पीएसयू में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारत सरकार के सार्वजिनक क्षेत्र के उद्यमों में से एक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 400 से अधिक इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है.

PGCIL Recruitment 2024: 435 ट्रेनी इंजीनियर होंगे भर्ती

कंपनी के द्वारा 12 जून को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में कुल 435 ट्रेनी इंजीनियर के भर्ती किए जाएंगे.पीजीसीआईएल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, फिर उन्हें ग्रुप डिस्कशन में शामिल होना होगा और आखिर में चयनित छात्र पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होंगे.

Also Read: North Eastern Railways Recruitment 2024: 1104 रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखें आवेदन प्रोसेस

गेट स्कोर के आधार पर होगा चयन

पीजीसीआईएल द्वारा जारी इंजीनियर ट्रेनी भर्ती अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को रिक्ति पदों के अनुसार सम्बन्धित ब्रांच में बीई या बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है. साथ ही गेट 2024 परीक्षा में उम्मीदवार को वैलिड स्कोर होना चाहिए.

PGCIL Recruitment 2024: आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 से की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें.

PGCIL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

इंजीनियर ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे इच्छुक उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा निर्धारित 500 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. हालांकि,शेड्यूल्ड कास्ट, शेड्यूलिड ट्राइब्स और हैंडिकैप्ड कैटेगरी के अंतर्गत आनेवाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

ऐसे करें आवेदन

●सबसे पहले ओपनिंग सेक्शन में भर्ती विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड करें.

●मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन कर लें.

●लॉगिन के बाद फॉर्म भरे और आवश्यक जानकारी अपलोड करें.

●आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.

●आवेदन फॉर्म की एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित अपने पास रखें.

Also Read: Top 5 Universities in UK: ये है इंग्लैंड के टॉप यूनिवर्सिटी, देखें लिस्ट

Also Read: Bihar D.EL.ED Result 2024 Released: बीएसईबी ने जारी किया डीएलएड परीक्षा परिणाम, देखें रिजल्ट डाउनलोड प्रोसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें