Railway Vacancies 2024: आरआरबी यानी रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल के छात्रों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए 1376 उम्मीदवारों के लिए पैरामेडिकल के डाइटीशियन, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, डेंटल, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्पीच थेरेपी, लैब सुपरिंटेंडेंट समेत कुल 20 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है. आरआरबी ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि इस पद के लिए भर्ती 17 अगस्त से शुरू होगी जो 16 सितंबर 2024 तक चलेगी, इसलिए जो भी उम्मीदवार फॉर्म भरना चाहते हैं वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Railway Vacancies 2024: पैरामेडिकल पद के लिए क्या होगी एलिजिबिलिटी
पैरामेडिकल पद के लिए योग्यता यह है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 12वीं/डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो तथा उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष के बीच तथा अधिकतम आयु 33 से 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
आरआरबी पैरामेडिकल पदों के लिए आवेदन कैसे करें और कितना लगेगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवार आरआरबी पैरामेडिकल पद के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरेंगे तथा किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस पद के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये तथा एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/पीडब्ल्यूबीडी/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है.
चयन प्रक्रिया कैसे होगी
Railway Vacancies 2024: पैरामेडिकल पदों के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) देना होगा, जिसके बाद इस परीक्षा में पास होने के बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा. सभी चरणों को पास करने के बाद ही उम्मीदवारों का चयन रिक्त पदों के लिए किया जाएगा.