RRB Exam Date 2024: एएलपी, जेई-एसआई, तकनीशियन सहित अन्य परीक्षाओं के लिए RRB ने की तारीखों की घोषणा, यहां देखें पूरा शेड्यूल
RRB Exam Date 2024: इंडियन रेलवे भर्ती बोर्ड ने एएलपी, जेई-एसआई, तकनीशियन सहित कई अन्य परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. अभ्यर्थी यहां परीक्षा की तिथि देख सकते हैं.
RRB Exam Date 2024: को एएलपी, आरपीएफ एसआई, तकनीशियन, जेई सहित अन्य पदों के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन भरा है वो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर तिथि देख सकते हैं. बता दें, एएलपी परीक्षा की तिथि 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच है. अभ्यर्थी 22 नवंबर तक एडमिट कार्ड ले सकते हैं. वहीं उनकी परीक्षा किस शहर में होने वाली है इसके लिए एडमिट कार्ड 15 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा.
आरपीएफ एसआई परीक्षा
आरपीएफ एसआई की परीक्षा की तारीख 2 से 5 दिसंबर के बीच होगी. अभ्यर्थी 29 नवंबर तक एडमिट कार्ड ले सकते हैं. उनकी परीक्षा किस शहर में होने वाली है इसके लिए एडमिट कार्ड 22 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा.
जेई और अन्य परीक्षा
जेई और अन्य परीक्षा की तिथि 6 से 13 दिसंबर के बीच होगी. एडमिट कार्ड 3 दिसंबर तक मिलेगा. वहीं अभ्यर्थी का परीक्षा सेंटर किस शहर में पड़ेगा इसके लिए एडमिट कार्ड 26 नवंबर को जारी होगा.
तकनीशियन परीक्षा
टेक्नीशियन की परीक्षा तिथि 16 से 26 दिसंबर के बीच होगी. एडमिट कार्ड लेने की तिथि 13 दिसंबर है. वहीं अभ्यर्थी का परीक्षा सेंटर किस शहर में पड़ेगा इसके लिए एडमिट कार्ड 6 दिसंबर को जारी होगा.