RRC SER Recruitment: रेलवे में 1785 पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, तुरंत कर लें अप्लाई

RRC SER Recruitment: रेलवे में 1785 एप्रेंफिस पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानें आवेदन की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

By Pushpanjali | December 27, 2024 1:56 PM

RRC SER Recruitment: साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा अप्रेंटिस पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 दिसंबर, 2024 यानी आज समाप्त होने जा रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा करें. पंजीकरण प्रक्रिया 28 नवंबर, 2024 को शुरू हुई थी और आज इसका अंतिम दिन है. उम्मीदवार आरआरसी साउथ ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (rrcser.co.in) और iroams.com/RRCSER24 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

क्या है योग्यता?

ऐसे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है, वो भी कम से कम 50 % अंकों के साथ. इसके अलावा उनके पास एनसीवीटी/ एससीवीटी से आईटीआई पास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. बात करें अगर इस भर्ती के लिए आयु सीमा की तो इसमें आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष है और अधिकतम 24 वर्ष. हालांकि ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए विशेष रूप से छूट दी गई है.

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले rrcser.co.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको इस भर्ती का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, उसमें रजिस्ट्रेशन करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आपका फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के रख लें.

सरकारी नौकरी से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Sarkari Naukri: कोलकाता मेट्रो में अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Next Article

Exit mobile version