Sarkari Naukri: कोलकाता मेट्रो में अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली मेट्रो में 128 पदों पर बहाली निकाली गई है जिसके लिए आवेदन जल्द ही शुरू हो जाएगा, ऐसे में यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्ड जानकारी.
Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं और वो भी खास तौर पर कोलकाता में तो आपके लिए खुशखबरी है. कोलकाता मेट्रो द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर बहाली निकाली गई है जिसके तहत कुल 128 पद भरे जाएंगे. इसके लिए आवेदन 23 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी होगी. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं वे mtp.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस खबर में नीचे आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाएंगी.
पदों का विवरण:
इस भर्ती में फिटर के लिए 82 पद हैं, इलेक्ट्रीशियन के लिए 28, मशीनिस्ट के लिए 9 और वेल्डर के लिए 9 पद हैं.
क्या है योग्यता?
कोलकाता मेट्रो की इस बहाली के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक पास होने चाहिए और उन्होंने 10वीं की परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास की हो यह भी अनिवार्य है. बात करें अगर इस भर्ती के लिए आयु सीमा की तो न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष है और अधिकतम 24, हालांकि आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट निर्धारित की गई है जिसकी डिटेल्स आप वेबसाइट पर देख सकते हैं.
कितना है आवेदन शुल्क?
कोलकाता मेट्रो की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, हालांकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.
इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आप ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं.
ऐसी नौकरी से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Bihar Success Story: बिहार की बेटी ने किया कमाल, गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज
Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में 10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए बंपर बहाली, जल्द करें आवेदन