Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो CRPF में नौकरी पाने का आपके पास खास अवसर है वो भी बिना किसी लिखित परीक्षा के, यहां देखें जानकारियां और जल्द कर लें अप्लाई.
Sarkari Naukri: अगर आप सीआरपीएफ में नौकरी की चाहत रखते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. CRPF यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में वेटरनरी पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है जिसके लिए उम्मीदवारों को कोई भी परीक्षा नहीं देनी है. सबसे खास बात तो ये है कि इस भर्ती के तहत अगर आपका सिलेक्शन होता है तो आपको प्रति माह 75000 रुपए वेतन और सभी सरकारी भत्तों का लाभ मिलेगा. ऐसे में यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.
CRPF की भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
CRPF की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मात्रा प्राप्त संस्थान से वेटरनरी साइंस और लाइवस्टॉक में ग्रेजिकेशन की डिग्री होनी अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवारों का भारतीय वेटरनरी परिषद में रजिस्टर्ड होना भी अनिवार्य है.
CRPF में भर्ती के लिए क्या है उम्र सीमा?
CRPF की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कोई भी न्यूनतम आयु सीमा नहीं है, हालांकि इसके लिए अधिकतम आयु सीमा तय की गई है जो कि 70 वर्ष है.
CRPF में चयनित होने पर कितनी मिलेगी सैलरी?
CRPF की इस भर्ती में चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रति माह 75,000 रुपए का वेतन मिलेगा. साथ ही, उन्हें सभी सरकारी सुविधाओं और भत्तों का लाभ मिलेगा. इसके अलावा उन्हें भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी जैसी सभी सुविधाएं भी मिलेंगी.
CRPF की इस भर्ती में कैसे होगा चयन?
CRPF की इस विशेष भर्ती में कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद एक वॉक इन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसका शेड्यूल कुछ दिनों के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा. इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट भी देना होगा. वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 6 जनवरी 2025 को पुणे और हैदराबाद में किया जाएगा. इंटरव्यू के पते से जुड़ी जानकारियां आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.