Loading election data...

Sarkari Naukri: ITBP में मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती, 2 लाख तक मिलेगा मासिक वेतन

ITBP में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बहाली निकाल गई है, जिसमें चयनित होने पर आपको 2 लाख रुपए प्रति माह का वेतन मिलेगा, ऐसे में देखें इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारियां.

By Pushpanjali | November 5, 2024 7:32 AM

Sarkari Naukri Recruitment In ITBP: भारतीय तिब्बत पुलिस सीमा बल यानि कि आईटीबीपी ने सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर के लिए कुल 345 पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हो वह recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, ऐसे में जानें आवेदन की अंतिम तिथि और इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

ITBP में कितने पदों पर वैकेंसी?

आईटीबीपी की इस भर्ती के तहत कुल 345 पद भरे जाएंगे, जिसमें सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए 5 पद, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए 176 पद, और मेडिकल ऑफिसर के लिए 164 पद हैं.

ITBP MO के लिए क्या है योग्यता?

आईटीबीपी में मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है, इसके लिए आपको डिटेल्ड जानकारी आईटीबीपी के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी. बात करें अगर इस भर्ती के लिए उम्र सीमा की तो सुपर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए 50 वर्ष तक के उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के लिए 40 और मेडिकल ऑफिसर के लिए 30 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते हैं.

ITBP MO के लिए कितनी है आवेदन फीस?

आईटीबीपी में मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए का आवेदन फीस देना है, वहीं एससी, एसटी, महिला और एक्स सर्विसमैन के लिए यह निशुल्क है.

Also Read: Sarkari Naukri: ITBP में निकली बंपर बहाली, 526 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में नौकरियों की भरमार, 4500 पदों पर निकली वैकेंसी

Next Article

Exit mobile version