Sarkari Naukri: 1 लाख 20 हजार रुपए कमाने का सुनहरा मौका, तुरंत कर लें आवेदन

Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो भारत पेट्रोलियम में आपके पास 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति माह तक कमाने का मौका है, तुरंत करें अप्लाई.

By Pushpanjali | February 14, 2025 5:10 PM
an image

Sarkari Naukri: बीपीसीएल यानी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड में जूनियर एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी के पदों पर बहाली निकाली गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही खत्म होने वाली है. इस वैकेंसी के बारे में सबसे खास बात ये है कि इसके तहत जो उम्मीदवार सिलेक्ट होते हैं उन्हें प्रति माह एक लाख रुपए से भी ज्यादा का वेतन और साथ ही कई तरह के अलाउंस भी मिलेंगे, ऐसे में अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहां देखें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स.

Bharat Petroleum की भर्ती के लिए क्या है योग्यता?

भारत पेट्रोलियम की इस वैकेंसी के लिए पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है. जैसे कि अगर आप जूनियर एग्जीक्यूटिव की पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही उसमें आपका स्कोर कम से कम 60 प्रतिशत होना चाहिए, हालांकि अगर आप एसटी,एससी या पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो आप 55 प्रतिशत अंकों के साथ भी आवेदन कर सकते हैं. अगर आप सेक्रेटरी के पद के लिए आवेदन करते हैं तो आपके पास किसी भी विषय में 70 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं में भी कम से कम 70 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हो, ये अनिवार्य है.

Bharat Petroleum की भर्ती के लिए क्या है आयु सीमा ?

भारत पेट्रोलियम की इस भर्ती के लिए अधिकतम 29 वर्ष की आयु तक के लोग अप्लाई कर सकते हैं. उम्र की गिनती 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगी. हालांकि आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु सीमा में विशेष छूट मिलेगी.

Bharat Petroleum की भर्ती में कितना मिलेगा वेतन?

इस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों का चयन होता है उन्हें प्रति माह 30 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति माह तक का वेतन मिलेगा, इसके अलावा उन्हें कई प्रकार की सरकारी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी.

Bharat Petroleum में कैसे होगा सिलेक्शन?

भारत पेट्रोलियम की इस भर्ती के लिए विभिन्न चरणों के तहत सिलेक्शन होगा:
स्क्रीनिंग
लिखित परीक्षा
ग्रुप डिस्कशन
पर्सनल इंटरव्यू
मेडिकल एग्जामिनेशन

कितना है आवेदन शुल्क ?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी एनसीएल, और ईडबल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए देने हैं और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है. इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आप भारत पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

सरकारी नौकरी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

Also Read: Pariksha Pe Charcha: “सबके पास सिर्फ 24 घंटे”, PM Modi ने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट पर दिए टिप्स

Also Read: Pravesh Verma Education: कितने पढ़े लिखे हैं अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ?

Exit mobile version