PM Internship Scheme Registration Process: भारत सरकार द्वारा आयोजित पीएम इंटर्नशिप योजना जिसकी घोषणा खुद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, उसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. बता दें कि यह योजना इसलिए खास है क्योंकि यह युवाओं को स्किल्स सीखने में मदद करेगी साथ ही उन्हें स्टाइपेंड भी मिलेगा. इस योजना के तहत जो भी बच्चे इस योजना से जुड़ेंगे उन्हें प्रति माह 5 हजार रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा और साथ ही साल में एक बार अलग से 6 हजार रुपए दिए जाएंगे. ऐसे में जानें इस योजना के लिए कैसे आप कर सकते हैं अप्लाई.
PM Internship के लिए कैसे करें अप्लाई?
1. सबसे पहले pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
2. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के सेक्शन में जाएं.
3. “PM Internship” के ऑप्शन को चुनें.
4. अपने डिटेल्स फिल कर के रजिस्ट्रेशन करें.
5. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन आएगा और उसके बाद आपको
6. अपना सिलेक्शन स्टेटस पता चल जाएगा.
PM Internship योजना के लिए क्या है योग्यता?
PM Internship योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. हालांकि डिप्लोमा और आईटीआई कोर्स वाले लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम के लिए सिर्फ ऐसे युवा आवेदन कर सकते हैं जिनके माता पिता की आय 8 लाख से अधिक न हो. बात करें अगर इस इंटर्नशिप के लिए उम्र सीमा की तो इसके लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल है और अधिकतम 24 साल. ध्यान रहे कि ऐसे लोग जो कोई फुल टाइम जॉब कर रहे हो वो इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते.
किन लोगों को नहीं मिलेगा PM Internship योजना का फायदा?
PM Internship योजना के लिए ऐसे लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं जिन्होंने आईआईटी,आईआईएम या एनएलयू की डिग्री हासिल की हो. CA, CMA, CS बैकग्राउंड वाले भी इस इंटर्नशिप का हिस्सा नहीं बन सकते. वहीं ऐसे बच्चे जो केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी स्किल, इंटर्नशिप या स्टूडेंट लर्निंग प्रोग्राम का हिस्सा हो, वो इस योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं.
Also Read: Sarkari Naukri: डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में नौकरी पाने का मौका, 50000 से ज्यादा होगा वेतन
Also Read: Job Alert: बिना परीक्षा बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, जल्द कर लें अप्लाई