Loading election data...

SSC GD Constable 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए नया नोटिफिकेशन जारी, आयोग ने घोषित की नई तिथि

SSC GD Constable 2025: एसएससी ने 27 अगस्त 2024 को जारी होने वाली जीडी कांस्टेबल 2025 अधिसूचना की तिथि को आगे बढ़ा दिया है और अपने आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि अब अधिसूचना 5 सितंबर 2024 को जारी की जाएगी.

By Govind Jee | August 28, 2024 2:20 AM
an image

SSC GD Constable 2025: एसएससी ने जीडी कांस्टेबल 2025 के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके चलते एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को और इंतजार करना पड़ेगा. आपको बता दें कि आयोग 27 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी करने वाला था, लेकिन देर शाम नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है. प्रशासनिक कारणों से आयोग ने नोटिफिकेशन को आगे बढ़ाया है, अगर कोई इच्छुक अभ्यर्थी है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकता है.

अब कब जारी होगा एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 का नोटिफिकेशन

आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस से मिली जानकारी के अनुसार अब अधिसूचना 5 सितंबर 2024 को जारी की जाएगी और नोटिस में बताया गया है कि अधिसूचना जारी करने में देरी का कारण प्रशासनिक है.

SSC GD Constable 2025 Notification

SSC GD Constable 2025: आधिकारिक नोटिस में क्या कहा गया है

आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि “वर्ष 2024-2025 के परीक्षाओं के अनंतिम कैलेंडर के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2025 में सिपाही के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने वाला नोटिस 27.08.2024 को आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाना था. 2. हालांकि, प्रशासनिक कारणों से, उक्त परीक्षा का नोटिस अब 05.09.2024 को जारी किया जाएगा.”

आयोग द्वारा जारी किए गए अनंतिम कैलेंडर के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है और कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी-फरवरी, 2025 में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी ध्यान दें कि अधिसूचना जारी होने की तिथि में परिवर्तन के साथ, ये तिथियां भी भिन्न हो सकती हैं.

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

सबसे पहले, उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर जाएं.

दूसरे चरण में, होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

क्लिक करने के बाद, तीसरे चरण में, पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

चौथे चरण में, उम्मीदवार विवरण दर्ज करने के बाद, आवेदन पत्र भरें.

पांचवें चरण में, अब सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

अंतिम चरण में, आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी हार्ड कॉपी लें.

पढ़ें: GATE 2025, कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें आवेदन और क्या होगी एप्लीकेशन फीस

Exit mobile version