SSC MTS 2024 Notification: एसएससी एमटीएस बहाली के लिए अधिसूचना जल्द हो सकती है जारी, जानें कब से करें आवेदन

SSC MTS 2024 Notification: एसएससी एमटीएस अधिसूचना 2024 कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.gov.in पर जारी की जाएगी.अधिसूचना जारी होने के बाद 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Pranav Aditya | June 27, 2024 2:37 PM

SSC MTS 2024 Notification: कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा 2024 अधिसूचना जारी करेगा.कैलेंडर के अनुसार, एसएससी एमटीएस 2024 अधिसूचना आज, 27 जून को जारी कर सकता है.ऐसे अभ्यर्थी जो इस वेकैंसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे आज से एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे.उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक कर सकेंगे.

ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा

पिछले साल, आयोग के द्वारा कुल 1,558 रिक्तियां जारी की गई थी, जिनमें से 1,198 एमटीएस के लिए और 360 सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार रिक्तियां थी.इस साल 2024 में परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2024 में आयोजित की जाने की संभावना है, परीक्षा का प्रारूप ऑनलाइन होगा.सटीक परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.

Also Read: NEET UG Paper Leak: CBI की टीम ओएसिस स्कूल के प्रचार्य को लेकर आयी हजारीबाग, इन लोगों से हुई पूछताछ

SSC MTS 2024 Notification: आयु सीमा

एसएससी एमटीएस 2024 के लिए एलिजिबल होने के लिए, उम्मीदवारों को 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. हवलदार पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए और मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी. एक बार अधिसूचना जारी होने के बाद, उम्मीदवार भर्ती के डिटेल्स की जांच कर सकेंगे जिसमें रजिस्ट्रेशन डेट्स, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि, पैटर्न और अन्य जानकारी भी शामिल हैं.

क्यों होती है एसएससी एमटीएस परीक्षा

एसएससी एमटीएस 2024 एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जो विभिन्न सरकारी मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (हवलदार पद के लिए) और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन अंत में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. जो लोग भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों को पार कर लेंगे उन्हें चयनित किया जाएगा.

Also Read: BRABU Admission: मिला एडिट का विकल्प, चुन सकते हैं 10 कॉलेज, इस दिन जारी होगी तीसरी लिस्ट

Also Read: ICSI CSEET 2024 जुलाई सत्र के एडमिट कार्ड हुए जारी, देखें डाउनलोड प्रोसेस

SSC MTS 2024 Notification: जानें आवेदन प्रोसेस

●कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in को ओपन कर लें.

●होमपेज पर दिए गए “अप्लाई” बटन पर क्लिक करें और फिर ‘एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा 2024’ के लिंक पर क्लिक करें.

●परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें.

●अब, अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु, कैटेगरी, परीक्षा केंद्र आदि सहित आवेदन फॉर्म भरें.

●आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

●आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.

Next Article

Exit mobile version