UPPSC Recruitment: यूपीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल्स

UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 604 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में यहां देखें डिटेल्ड जानकारी.

By Pushpanjali | December 21, 2024 6:16 PM

UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 17 जनवरी 2025 तक चलेगी. उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकते हैं आवेदन ?

असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित स्ट्रीम या ब्रांच में इंजीनियरिंग (बीई/ बीटेक) की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. पात्रता और मापदंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने पर उपलब्ध कराई जाएगी.

क्या है आवेदन की प्रक्रिया ?

असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित स्ट्रीम या ब्रांच में इंजीनियरिंग (बीई/ बीटेक) की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी. पात्रता और मापदंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने पर उपलब्ध कराई जाएगी.

कितना है आवेदन शुल्क ?

इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 225 रुपये है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रुपये का भुगतान करना होगा. पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल 25 रुपये निर्धारित किया गया है.

सरकारी नौकरी से जुड़ी ताजा खबरों के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: NLC recruitment 2024 : एनएलसी इंडिया लिमिटेड में भरे जायेंगे ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 167 पद

Also Read: SBI recruitment 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट की 13,735 वेकेंसी 

Next Article

Exit mobile version