13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2025: 2,702 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2,702 जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए जिनके पद बढ़कर 4000 से अधिक हो गए हैं,आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 है.

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2024 के लिए जूनियर असिस्टेंट (कनिष्ठ सहायक) पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की दी थी. कुल 2,702 रिक्तियों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जिसके पदों की संख्या को बढ़ाकर अब 4000 से अधिक कर दिया गया है और इसमें 2023 UPSSSC PET को देने वाले अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं,जिसमें सामान्य, OBC, SC और ST वर्ग के अभ्यार्थी शामिल हैं. यह भर्ती राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में होगी, जिसमें कार्यालय सहायक, दस्तावेज़ प्रसंस्करण और अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट (www.upsssc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद, उम्मीदवारों 29 जनवरी 2025 तक आवेदन में सुधार भी कर सकते हैं.

आवेदन के लिए योग्यता

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है और UPSSSC PET 2023 का अंकपत्र भी होना आवश्यक है. साथ ही परीक्षार्थी को बेसिक कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए और उन्हें हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति की अनिवार्य है. उम्मीदवारों के पास CCC प्रमाणपत्र या कंप्यूटर आधारित प्रमाणपत्र हो.

आयु सीमा और शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क ₹25 है, जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से परीक्षार्थी भर सकते हैं.

जानें चयन प्रक्रिया

भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगी. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं. टाइपिंग टेस्ट में उम्मीदवारों को 25 शब्द प्रति मिनट गति से हिंदी और 30 शब्द प्रति मिनट गति से अंग्रेजी में टाइपिंग आनी अनिवार्य है.

यह भर्ती राज्य के सरकारी विभागों में कर्मचारियों के खाली पदों पर होगी. अधिक जानकारी के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर अपडेट चेक कर सकते हैं.

Also Read: Success Story: कैप्टन संध्या महला बनीं भारतीय सेना की नाज, महिला टुकड़ियों की संभाली कमान

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें