Jobs in Bihar: होली से पहले बिहार सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, 18 मार्च को जॉब कैंप में होगी नौकरियों की बरसात

Jobs in Bihar: बिहार के आरा में लगे जॉब कैंप में आईटीआई और नॉन-आईआईटी छात्रों को नौकरी मिलेगी. आईटीआईटी में नौकरी पाने के लिए छात्र का स्नातक होना जरूरी है. नॉन आईटीआई क्षेत्र में नौकरी के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.

By Neha Singh | March 16, 2024 10:12 AM

Jobs in Bihar: बिहार सरकार के जिला नियोजन विभाग की ओर से 18 मार्च को बिहार के आरा में जॉब कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप में पूरे बिहार से बेरोजगार युवाओं को बुलाया गया है. जॉब कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. यह कैंप आरा के सदर ब्लॉक के नियोजन कार्यालय में लगाया जाएगा. इस कैंप के द्वारा आईटीआई और नॉन-आईआईटी छात्रों को नौकरी मिलेगी. जॉब कैंप में आए युवाओं को सेलेक्शन के समय ही नियुक्ति पत्र मिलेगा.

Jobs in Bihar: इन पदों के लिए नियुक्ति

बिहार के आरा में लगे जॉब कैंप में आईटीआई और नॉन-आईआईटी छात्रों को नौकरी मिलेगी. आईटीआईटी में नौकरी पाने के लिए छात्र का स्नातक होना जरूरी है. नॉन आईटीआई क्षेत्र में नौकरी के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए. इस कैंप में कितने लोगों का चयन होगा ये क्लियर नहीं है. कैंप में ऑपरेटर, हेल्पर, पैकर और एसम्बलर के पदों पर चयन किया जाएगा. कैंप में चयन योग्यता के अनुसार किया जाएगा. 10वीं पास से लेकर ITI और स्नातक पास बेरोजगार युवाओं का योग्यतानुसार कैंपस में चयन होगा.

Jobs in Bihar: साथ रखें डॉक्यूमेंट्स

जॉब कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को 10 से 12 हजार का वेतन मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को रहने और खाने की फैसिलिटी दी जाएगी लेकिन यह उनकी सैलरी से कटेगा. जिन अभ्यर्थियों के पास सभी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं रहेंगे उन्हें नियुक्त नहीं किया जाएगा. ऐसे अभ्यर्थियों को कैंपस में जाने की इजाजत नहीं होगी.इस कैंप में जूनियर और ट्रेनी ऑपरेटर के पद पर चयन होगा. कैंप में 18 साल से 28 साल तक के पुरूष और महिला की नियुक्ति होगी. आईटीआई डिप्लोमा पास व नॉन आईटीआई में 10वीं पास अभ्यर्थियों को ऑपरेटर, हेल्पर, पैकर और एसम्बलर के पद पर नियुक्ति होगी.

Jobs in Bihar: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

जॉब कैंप में भाग लेने आने वाले अभ्यर्थियों को जो डॉक्यूमेंट साथ लाने होंगे उसमें रिज्यूम, , सर्टिफिकेट, सभी सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है. अभ्यर्थी ऑनलाइन भी www.ncs.gov.in पर जॉब कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Also Read: GATE 2024: IISC Bangalore आज जारी करेगा गेट का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Also Read:JAMIA MILLIA ISLAMIA: 18 मार्च से मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन होगा शुरू,जानें कैसा होगा एडमिशन प्रवेश परीक्षा का पैटर्न

Next Article

Exit mobile version