Joint Entrance Test 2022-23: फिल्म इंडस्ट्री या एक्टिंग में कैसे बनायें अपना करियर, कोर्स फीस की पूरी जानकारी
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में क्रिएटिव जॉब के साथ ही टेक्निकल नौकरियों का एक बड़ा प्लेटफॉर्म मौजूद है. इसमें करियर बनाने का सपना लेकर मुंबई जाने की तैयारी में हैं,तो फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे और सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट के कोर्सेज के साथ अपने कदम मजबूत कर सकते हैं.
Career in Film Industry: सिनेमा में करियर सिर्फ अभिनय ही नहीं है, इससे इतर भी कई राहे हैं, जो आपको अपनी रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने का मौका देती हैं. आप अगर फिल्म मेकिंग की तकनीक में रुझान रखते हैं, तो परदे के पीछे रहकर भी अच्छे वेतन के साथ अपनी पहचान बना सकते हैं. फिल्म, टेलीविजन सीरियल, वेब सीरीज के निर्माण में अभिनेता, अभिनेत्री एवं सह कलाकारों के साथ एक बड़ी टीम काम करती है. इस टीम में फिल्म निर्देशक, प्रोड्यूसर, पटकथा लेखक, सिनेमेटोग्राफर, गीतकार, संगीतकार, फिल्म एडिटर, कास्टिंग डायरेक्टर समेत कई लोग शामिल होते हैं. बॉलीवुड में कई फिल्म प्रोडक्शन हाउस हैं, जिनमें आप योग्यता एवं अनुभव के आधार पर काम के बेहतरीन अवसर प्राप्त कर सकते हैं.
फिल्म मेकिंग की करें पढ़ाई
अभिनय एवं फिल्म मेकिंग के कोर्सेज करानेवाले देश के प्रमुख संस्थान फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे (FTII) एवं कोलकाता में स्थित सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट (SRFTI) में संचालित होनेवाले कोर्सेज में प्रवेश का नोटिफिकेशन आ गया है. उपरोक्त दोनों संस्थानों में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाता है. आप अगर फिल्म एवं टेलीविजन इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, तो एफटीआईआई एवं एसआरएफटीआइ के ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET) 2022-23 के साथ आगे बढ़ सकते हैं. बेशक कोर्सेज की सीटें सीमित हैं, लेकिन आप लगन व मेहनत से एंट्रेंस पास कर अपनी जगह बना सकते हैं.
कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश
अभिनय, फिल्म मेकिंग एवं प्रोडक्शन से जुड़े इन कोर्सेज को तीन ग्रुप ए, बी और सी में बांटा गया है, जिनमें पीजी डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट एवं यूजी सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं. आप अपनी रुचि, योग्यता एवं अनुभव के आधार पर कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.
-
ग्रुप ए कोर्स : इस ग्रुप के तहत एफटीआईआई आर्ट डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन में तीन वर्षीय, स्क्रीन एक्टिंग/ स्क्रीनराइटिंग (फिल्म, टीवी एंड वेब सीरीज) में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा एवं एनिमेशन एंड विजुअल इफेक्ट डिजाइन में तीन वर्षीय यूजी सर्टिफिकेट कोर्स संचालित करता है. वहीं एसआरएफटीआई एनिमेशन सिनेमा/ प्रोड्यूसिंग फॉर फिल्म एंड टेलीविजन में तीन वर्षीय डिप्लोमा, इलेक्ट्रॉनिक एंड डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा करने का मौका देता है.
-
ग्रुप बी कोर्स : इनमें एफटीआईआई एवं एसआरएफटीआइ से संचालित होनेवाले तीन वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स हैं. इस ग्रुप के तहत डायरेक्शन एंड स्क्रीनप्ले राइटिंग/ सिनेमेटोग्राफी/ एडिटिंग/ साउंड रिकॉर्डिंग एंड साउंड डिजाइन में पीजी डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं.
-
ग्रुप सी कोर्स : इस ग्रुप के तहत एफटीआइआइ से डायरेक्शन/ इलेक्ट्रॉनिक सिनेमेटोग्राफी/ वीडियो एडिटिंग/ साउंड रिकॉर्डिंग एंड टेलीविजन इंजीनियरिंग में एक वर्षीय पीजी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. वहीं एसआरएफटीआई से डायरेक्शन एंड प्रोड्यूसिंग फॉर ईडीएम/ सिनेमेटोग्राफी फॉर ईडीएम/ एडिटिंग फॉर ईडीएम/ साउंड फॉर इडीएम/ राइटिंग फॉर इडीएम में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स करने का विकल्प है.
जानें प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता
आर्ट डायरेक्शन एंड प्रोडक्शन डिजाइन में तीन वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए अप्लाइड आर्ट्स, आर्किटेक्चर, पेंटिंग, स्कल्पचर, इंटीरियर डिजाइन या फाइन आर्ट्स से संबंधित अन्य विषय में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता आवश्यक है. एनिमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स डिजाइन में तीन वर्षीय यूजी सर्टिफिकेट कोर्स में बारहवीं पास या दसवीं के बाद दो वर्षीय डिप्लोमा की योग्यता रखनेवाले प्रवेश ले सकते हैं. अन्य सभी कोर्सेज के लिए किसी भी विषय में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं. कोई भी अभ्यर्थी तीनों ग्रुप में प्रत्येक से सिर्फ एक-एक कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है, यानी ग्रुप ए से एक, ग्रुप बी से एक एवं ग्रुप सी से एक कोर्स मिलाकर कुल तीन कोर्स के लिए या सिर्फ एक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Also Read: JEE Main 2023: अप्रैल सत्र के लिए 12 मार्च तक करें आवेदन, यह है प्रक्रिया
ऐसा होगा टेस्ट का पैटर्न
एफटीआइआइ एवं एसआरएफटीआइ का ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेइटी), 100 अंक का होगा. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जायेगा, जिसमें दो पेपर होंगे. पेपर-I में 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न, 30 अंक के मल्टीपल सलेक्ट प्रश्न होंगे, जिसके लिए 60 मिनट का समय दिया जायेगा. पेपर-II में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसके लिए 120 मिनट का समय मिलेगा. जेइटी में सफल अभ्यर्थियों को ओरिएंटेशन एवं इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
-
एडमिशन नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक https://applyadmission.net/jet2022_23/ से ऑनलाइन आवेदन करना है.
-
अंतिम तिथि : 4 मार्च, 2023.
-
आवेदन शुल्क : आप ए/बी/सी ग्रुप में से किसी एक कोर्स के लिए आवेदन करेंगे, तो 2000 (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी/ महिला उम्मीदवारों को 600) रुपये, दो कोर्स के लिए 3000 (आरक्षित वर्ग को 900) एवं तीन कोर्स के लिए 4000 (आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200) रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
-
विवरण देखें : https://applyadmission.net/jet2022_23/JETBulletin2023.pdf
देश के 28 शहरों में होगा टेस्ट
एफटीआइआइ, पुणे जेइटी 2022-23 का आयोजन देश भर के 28 शहरों में करेगा, इन शहरों में पटना, रांची, कोलकाता, लखनऊ, नयी दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. ग्रुप ए के कोर्सेज के लिए 18 मार्च एवं ग्रुप बी व सी के लिए 19 मार्च, 2023 को टेस्ट लिया जायेगा.