13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JoSAA Counselling 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें अपडेट

JoSAA Counselling 2024: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने सोमवार को JoSAA काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया. इस साल, प्राधिकरण संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण 2024 सीट आवंटन प्रक्रिया को पाँच राउंड में आयोजित करेगा.

JoSAA Counselling 2024 : संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग 2024 के लिए पंजीकरण अब जेईई (JEE) मेन्स और जेईई (JEE) एडवांस्ड उत्तीर्ण छात्रों के लिए खुला है. 10 जून को, JoSAA ने 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन सबमिशन स्वीकार करना शुरू कर दिया. JoSAA 2024 सीट वितरण प्रक्रिया इस वर्ष प्राधिकरण द्वारा पाँच राउंड में आयोजित की जाएगी. सीट मैट्रिक्स आधिकारिक JoSAA काउंसलिंग वेबसाइट josaa.nic.in पर उपलब्ध है, जो उम्मीदवार वर्तमान में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.

JoSAA Counselling 2024 : साल 2023 में ऐसी थी सीटों की अलॉटमेंट

आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, IIT में 355 सीटों की वृद्धि हुई है. 2023 में, IIT सीटों की संख्या 17,385 थी. विशेष वृद्धि में शामिल हैं:
IIT भुवनेश्वर में 20 सीटें
IIT बॉम्बे में 12 सीटें
IIT खड़गपुर में 30 सीटें
IIT जोधपुर में 50 सीटें
IIT गांधीनगर में 30 सीटें
IIT पटना में 84 सीटें
IIT गुवाहाटी में 10 सीटें
IIT भिलाई में 40 सीटें
IIT तिरुपति में 10 सीटें
IIT धारवाड़ में 75 सीटें

NEET PG Admit Card 2024 जल्द होगा रिलीज, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Top Colleges For AI In India: ये हैं भारत के टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कॉलेज, देखें लिस्ट

KTET 2024 Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JoSAA Counselling 2024 : IIT के अनुसार सीट शेयर

IIT भुवनेश्वर – 496 सीटें
IIT बॉम्बे – 1368 सीटें
IIT मंडी – 520 सीटें
IIT दिल्ली – 1209 सीटें
IIT इंदौर – 480 सीटें
IIT खड़गपुर – 1899 सीटें
IIT हैदराबाद – 595 सीटें
IIT जोधपुर – 600 सीटें
IIT कानपुर – 1210 सीटें
IIT मद्रास – 1128 सीटें
IIT गांधीनगर – 400 सीटें
IIT पटना – 817 सीटें
IIT रुड़की – 1353 सीटें
IIT (ISM) धनबाद – 1125 सीटें
IIT रोपड़ – 430 सीटें
IIT (BHU) वाराणसी – 1589 सीटें
IIT गुवाहाटी – 962 सीटें
आईआईटी भिलाई – 283 सीटें
आईआईटी गोवा – 157 सीटें
आईआईटी पलक्कड़ – 200 सीटें
आईआईटी तिरुपति – 254 सीटें
आईआईटी जम्मू – 280 सीटें
आईआईटी धारवाड़ – 385 सीटें
कुल सीटें – 17,740 सीटें

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग 2024 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया जारी है और उम्मीदवारों को अपनी चॉइस सबमिट करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अपनी पसंद के क्रम में चॉइस सबमिट करना याद रखें. अपनी रैंक के लिए उपलब्ध सीटों का अंदाजा लगाने के लिए पिछले साल की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक देखें. अपनी पसंद के बारे में सुनिश्चित होने के बाद ही चॉइस लॉक करें, एक बार लॉक करने के बाद आप अपनी पसंद नहीं बदल सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें