14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JoSAA round 1 result out: जोसा राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट josaa.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक

JoSAA round 1 result out: राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग 30 जून से 4 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएगी. रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध है.

JoSAA round 1 result out: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (Joint Seat Allocation Authority) ने 30 जून को राउंड 1 के लिए जोसा सीट आवंटन परिणाम 2023 जारी किया. शेड्यूल के मुताबिक, राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग प्रक्रिया 30 जून से josaa.nic.in पर शुरू होगी. उम्मीदवार 4 जुलाई तक अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं और शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. किसी प्रश्न का उत्तर देने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है. जोसा काउंसलिंग सीट आवंटन रिजल्ट के बारे में पूरी डिटेल आगे पढ़ें.

JoSAA Seat Allotment Result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल

JEE Main application number

Password

Security Pin

JoSAA Seat Allotment Result 2023: कैसे चेक करें

  • JoSAA की आधिकारिक साइट josaa.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “JoSAA 2023 के लिए राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम” पर क्लिक करें.

  • राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

JoSAA round 1 result डायरेक्ट लिंक

JoSAA round 1 result चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

जोसा 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को ही मिलेंगी सीटें

जिन उम्मीदवारों ने जोसा 2023 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराया है, उन्हें किसी भी आईआईटी, एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी (ट्रिपल-आई-टी) और अन्य जीएफटीआई में सीटें प्राप्त होंगी. जोसा 2023 के अलावा कोई भी एजेंसी आईआईटी/एनआईटी+ में सीटों के संयुक्त सीट आवंटन के लिए जिम्मेदार नहीं है.

JoSAA 2023:  CSAB के बारे में जानें

केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड [सीएसएबी] 2023 एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी (ट्रिपल-आई-टी) और अन्य-जीएफटीआई को सीट आवंटन के लिए नीतियां और मानदंड तैयार करता है. CSAB 2023 CSAB सुपरन्यूमेरी काउंसलिंग और CSAB NEUT काउंसलिंग सहित CSAB विशेष रिक्त सीट भरने वाले राउंड के लिए सीट आवंटन के लिए नियम और नीतियां भी तैयार करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें