Loading election data...

JPSC Recruitment 2024: झारखंड सिविल सर्विसेज के पदों पर अप्लाई करने की आज लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई

JPSC Recruitment 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आज 29 फरवरी तक अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. जेपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन विज्ञापन संख्या-01/2024 के जरिए मांगे गए हैं.

By Shaurya Punj | February 29, 2024 12:25 PM

JPSC Recruitment 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के लिए इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आज 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. झारखंड पीसीएस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 से शुरू हुई थी. इस एग्जाम की तैयारियों में लगे अभ्यर्थी आवेदन शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे.

JPSC Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिख रहे लिंक Online Application टैब पर क्लिक करें.
अब Civil Services Exam 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरें.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क जमा कराएं.
भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर रख लें.

JPSC CSE 2024: इन पदों पर होगी नियुक्ति

उप समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) – 207
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) – 35
राज्य कर पदाधिकारी – 56
कारा अधीक्षक – 2
झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) – 10
जिला समादेष्टा – 1
सहायक निबंधक – 8
श्रम अधीक्षक – 14
प्रोबेशन पदाधिकारी- 6
उत्पाद निरीक्षक – 3

JPSC CSE 2024: योग्यता
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

JPSC CSE 2024: कब होगी परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च, 2024 को शुरू होने वाली है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 342 रिक्तियों को भरना है.

JPSC CSE 2024: आयु सीमा
आयु सीमा – 21 वर्ष से 35 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा
अति पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग – 37 वर्ष
महिला (अनारक्षित, अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग)- 38 वर्ष
एसटी, एससी (पुरुष व महिला)- 40 वर्ष

Next Article

Exit mobile version