JSSC CGL: इस दिन जारी होगा जेएसएससी सीजीएल का कट ऑफ, आयोग ने दी जानकारी
JSSC CGL पेपर लीक मामले पर आज आयोग के तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस हुई है जहां कई अहम पहलुओं पर अधिकारियों ने जानकारी दी है, यहां देखें डिटेलस.
JSSC CGL: जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा जो कि बीते कुछ महीनों से काफी ज्यादा चर्चे में है, उसे लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. बता दें कि यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर को पूरे झारखंड में आयोजित की गई थी और इसमें 3,04,694 उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा के तुरंत बाद कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाया और तब से लेकर अब तक यह मामला शांत नहीं हुआ है. छात्रों ने कई तरह से प्रदर्शन किए, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराया और सरकार से यह मांग की कि इस परीक्षा को रद्द किया जाए. यहां तक की शिकायतकर्ताओं ने हाई कोर्ट में भी केस दर्ज किया है. हालांकि, जेएसएससी ने शिकायतकर्ताओं से कई बार शाक्ष मांगे थे जो वो देने में असफल रहे. इसके बाद जेएसएससी ने पहले आंसर की निकाला और 4 दिसंबर को परिणाम भी जारी कर दिया. साथ ही 16 से 20 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का भी ऐलान कर दिया और साथ ही उसका शेड्यूल जारी कर दिया. हालांकि छात्रों का आंदोलन उग्र है और अभी भी वे परीक्षा को कैंसल करने पर जोर दिए हुए हैं. ऐसे में आज आयोग ने एक प्रेस कांफ्रेंस की जहां उन्होंने इस मुद्दे से जुड़ी कई पहलुओं पर अपना पक्ष रखा है.
मेरिट लिस्ट के साथ ही जारी होगा कट ऑफ
आयोग ने मीडिया को संबोधित करते हुए ये कहा कि “सोशल मीडिया के माध्यम से यह प्रश्न किया जा रहा है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के शेड्यूल के साथ कट ऑफ मार्क्स क्यूं जारी नहीं किए गए”, ऐसे में आयोग ने ये जानकारी दी है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल अंतिम रिजल्ट नहीं है, अंतिम रिजल्ट मेरिट लिस्ट को माना जाता है और मेरिट लिस्ट के साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे.
आयोग ने कहा परीक्षा में नहीं हुई है कोई गड़बड़ी
जेएसएससी के वरिष्ट अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए ये कहा है कि यह परीक्षा बिलकुल साफ सुथरे ढंग से हुई है और इसमें किसी भी प्रकार की धांधली नहीं हुई है. आयोग पहले भी अपने स्तर पर जांच कर चुकी है जिसमें उन्होंने कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई थी. हालांकि अब इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने CID को भी जांच के आदेश दिए हैं. बता दें, कि इस भर्ती के लिए 16 से 20 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होनी है, ऐसे उम्मीदवार जो इन तिथियों पर किसी कारण से चूंक जाते हैं उन्हें बाद में 26 और 27 दिसंबर को एक अंतिम मौका दिया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा.
JSSC CGL से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन
Also Read: BPSC: दोबारा नहीं होगी परीक्षा! पेपर लीक पर BPSC अध्यक्ष का बड़ा बयान