JSSC CGL: जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में हाई कोर्ट ने खारिज की CBI जांच की मांग वाली याचिका
JSSC CGL पेपर लीक मामले में हाई कोर्ट ने CBI जांच की मांग की याचिका खारिज कर दी है. ऐसे में जानें JSSC परिणाम और पेपर लीक के केस को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स.
JSSC CGL Latest Update: झारखंड हाई कोर्ट से जेएससीसी सीजीएल परीक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला सामने आया है. जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में शिकायतकर्ताओं ने सीबीआई जांच की मांग की याचिका दायर की थी जिसे हाई कोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया है. हाई कोर्ट के इस फैसले से शिकायतकर्ताओं के बीच आक्रोश है हालांकि पेपर लीक मामले पर अब भी सुनवाई बाकी है.
हाई कोर्ट ने दिया ये स्टेटमेंट
जेएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की याचिका को खारिज करते हुए हाई कोर्ट ने ये कहा कि ” याचिका दायर करने वाले जो प्रार्थी हैं वे अधिवक्ता हैं. इस परीक्षा से उनका कोई सीधा संबंध नहीं है, और इससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह याचिका किसी अन्य मकसद से दाखिल की गई थी.”
प्रकाश कुमार की याचिका पर सुनवाई 3 दिसंबर को
हाई कोर्ट में प्रकाश कुमार सहित अन्य शिकायतकर्ताओं की दर्ज याचिका जिसमें पेपर लीक से जुड़ा मामला है, उसकी अगली सुनवाई 3 दिसंबर को है. इस पेपर लीक के मामले को लेकर पिछले दो महीनों से आयोग और शिकायतकर्ताओं के बीच कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही है. इसी वजह से अब तक इस परीक्षा का परिणाम भी जारी नहीं हो पाया है. ऐसे में अब सब की निगाहें 3 दिसंबर को होने वाली कोर्ट की सुनवाई पर है, इसके बाद ही रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी आ पाएगी.
जेएसएससी सीजीएल से संबंधित लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें