JSSC CGL Result: इस दिन आ सकता है झारखंड सीजीएल का परिणाम, देखें लेटेस्ट अपडेट

झारखंड सीजीएल परीक्षा का आंसर की जारी हो चुका है, ऐसे में जानें कि कब तक इस परीक्षा का परिणाम जारी हो सकता है.

By Pushpanjali | September 29, 2024 4:17 PM
an image

JSSC CGL Result 2024 Date: झारखंड सीजीएल परीक्षा जिसका आयोजन 21 और 22 सितंबर को पूरे राज्य में किया गया था वह इन दिनों काफी विवादों में है. दरअसल कई छात्र यह आरोप लगा रहे हैं कि परीक्षा का पेपर लीक हुआ था लेकिन अब आयोग की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं है, इसी बीच 26 सितंबर को परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया गया था और अब जल्द ही इस परीक्षा के परिणाम भी देखे जा सकते हैं, ऐसे में जानें जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट.

कब तक आएगा JSSC CGL का परिणाम(Result)?

बता दें, कि बीते दिनों जेएसएससी की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी जिसमें आयोग के प्रमुख ने यह जानकर दी थी कि ठीक अगले दिन आंसर की जारी कर दिया जाएगा और ऐसा ही हुआ, उन्होंने यह भी कहा था कि 2 से 3 दिन के अंदर ओएमआर शीट की स्कैनिंग शुरू हो जाएगी और जल्द ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. तो इस हिसाब से कई लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के परिणाम 10 से 15 अक्टूबर के बीच जारी कर सकता है. बता दें कि परिणाम घोषित होने के बाद चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और जल्द ही उन्हें उनके नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे.

कितने सालों बाद हुई JSSC CGL की परीक्षा?

झारखंड सीजीएल की परीक्षा और इस भर्ती के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले 9 सालों से जारी है लेकिन हर बार किसी न किसी कारण से यह परीक्षा टल जाती थी. बता दें कि कुल 7 बार इस परीक्षा की तारीख में बदलाव किए गए और हमेशा ही फिर इसे स्थगित कर दिया गया, इसके बाद 8वीं बार 28 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन हुआ जिसके बाद पेपर लीक का मामला सामने आया और फौरन ही परीक्षा को रद्द कर दिया गया. इस बार 9वीं बार में इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया और उम्मीद की जा रही है कि अगले 10 दिनों में इसका परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

Also Read: Sarkari Naukri: ITBP में 545 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

Also Read: BPSC 70th CCE: 70वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 1957 पदों पर होगी भर्ती

Exit mobile version