JSSC CGL Result: प्रभात खबर पोल का नतीजा, 70% ने कहा- जेएसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी हो

JSSC CGL Result: जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक के मुद्दे को लेकर प्रभात खबर ने एक खास पोल किया था जिसमें 8 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया बताई है कि रिजल्ट जारी होना चाहिए या नहीं. यहां देखें इस पोल के नतीजे.

By Pushpanjali | January 20, 2025 8:15 PM
an image

JSSC CGL Result: झारखंड में सितंबर महीने से ही जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर विवाद जारी है. दरअसल, झारखंड में 21 और 22 सितंबर 2024 को राज्य के सभी जिलों के विभिन्न सेंटरों पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ था और परीक्षा के समापन के कुछ ही देर बाद कुछ छात्रों ने पेपर लीक का आरोप लगाया और जमकर हंगामा करने लगे. साथ ही छात्रों की यह भी मांग थी कि परीक्षा को रद्द किया जाए. बता दें, कि इस परीक्षा को लेकर सरकार ने काफी पुख्ता इंतजाम किए थे, यहां तक कि दोनों ही दिन परीक्षा के दौरान पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थी ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली न हो. फिलहाल यह मामला हाई कोर्ट में है और 22 जनवरी 2025 को फिर एक बार इस मामले में सुनवाई होनी है. ऐसे में प्रभात खबर ने इस मुद्दे पर अपने पाठकों के लिए एक खास पोल डाला था जिसमें 8 हजार से ज्यादा लोगों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जानें पोल के अनुसार क्या है झारखंड की जनता की इस मामले में राय. क्या वे यह चाहते हैं कि यह परीक्षा कैंसिल हो या उनके हिसाब से अब परिणाम जारी कर देने चाहिए, देखें नीचे दिए गए पोल में.

प्रभात खबर के पोल के नतीजे

22 प्रतिशत लोगों का कहना है कि परीक्षा रद्द हो

जैसा कि आप पोल में साफ देख सकते हैं कि 8581 लोगों ने इस पोल पर अपना वोट दिया जिसमें कि 6059 लोगों का यह मत है कि परिणाम जारी कर दिए गए हैं, वहीं 1910 लोगों का यह मानना है कि परीक्षा को रद्द कर देना चाहिए.

22 जनवरी को रिजल्ट को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला

22 जनवरी को रांची हाई कोर्ट में जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में सुनवाई होनी है और यह उम्मीद लगाई जा रही है कि उस दिन यह साफ हो जाएगा कि परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा या परीक्षा को रद्द किया जाएगा. साथ ही बता दें, कि इस मामले में राज्य सरकार ने सीआईडी को जांच का आदेश दिया था और जांच अभी भी जारी है.

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Also Read: Success Story: बिहार की इस बेटी ने गांव वालों का तोड़ा घमंड, पढ़ने से रोका तो UPSC क्रैक कर बनी IAS अफसर

Exit mobile version