झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भर्ती: 2025 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख अब 3 अगस्त तक
JSSC Recruitment 2023: 2025 पदों पर भर्ती के लिए एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तारीख 3 अगस्त 2023 तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19-07-2023 थी.
JSSC Recruitment 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC Recruitment 2023) की झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 2025 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तारीख 3 अगस्त 2023 तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19-07-2023 थी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2023 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पात्रता मापदण्ड एवं विभागीय विज्ञापन समेत JSSC Recruitment 2023 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आगे प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, jssc.nic.in पर जाकर नया नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
JSSC Recruitment 2023 नये नोटिफिकेशन में क्या कहा गयाझारखंड सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए 20 जून से 19 जुलाई की मध्य रात्रि यानी रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति थी. लेकिन जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार दिये गये तारीखों में ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आ रही तकनीकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है. जिसके अनुसार अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा कर 3 अगस्त की मध्यरात्रि यानी रात 12 बजे तक कर दी गई है. परीक्षा शुल्क का भुगतान 5 अगस्त 2023 रात 12 बजे तक और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तारीख 7 अगस्त 12 बजे तक है. ऑनलाइन फॉर्म एडिट करने के लिए एडिट विंडो 8 अगस्त को ओपन होगा और 9 अगस्त रात 12 बजे के तक एडिट करने की सुविधा दी जायेगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख- 3 अगस्त 2023, रात 12 बजे तक
परीक्षा शुल्क का भुगतान- 5 अगस्त 2023 रात 12 बजे तक
फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तारीख 7 अगस्त 12 बजे तक
एडिट विंडो- 8 अगस्त को ओपन होगा और 9 अगस्त रात 12 बजे के तक एडिट करने की सुविधा मिलेगी.
सहायक शाखा अधिकारी 863
कनिष्ठ सचिवालय सहायक 335
श्रम प्रवर्तन अधिकारी 182
योजना सहायक 05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252
सर्किल इंस्पेक्टर सह कानूनगो 185
शैक्षणिक योग्यताजेएसएससी सीजीएल योग्यता, सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक पास डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमासामान्य 35 वर्ष
ओबीसी (बीसी 1, बीसी 2) 37 वर्ष
महिला (ओबीसी/सामान्य) 38 वर्ष
एससी/एसटी (एम/एफ) 40 वर्ष
सभी श्रेणी के PWD उम्मीदवारों को 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट.
सैलरी लेवलसहायक शाखा अधिकारी रु. 44900-142400/- (स्तर- 7)
कनिष्ठ सचिवालय सहायक रु. 19900-63200/- (लेवल-2)
श्रम प्रवर्तन अधिकारी रु. 35400-112400/- (लेवल-6)
योजना सहायक रु. 29200-92300/- (लेवल- 5)
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रु. 35400-112400/- (लेवल-6)
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रु. 35400-112400/- (लेवल-6)
सर्किल इंस्पेक्टर सह कानूनगो रु. 35400-112400/- (लेवल-6)
जेएसएससी भर्ती आवेदन शुल्क 2023भुगतान का प्रकार: ऑनलाइन माध्यम से
कैटेगरी शुल्क
सामान्य, ओबीसी रु. 100/-
झारखंड राज्य के एससी/एसटी उम्मीदवार: रु. 50/-
जेएसएससी वैकेंसी नोटिफिकेशन 2023 डिटेल्सभर्ती संगठन JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग)
पद का नाम झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
रिक्तियां 2025 रिक्तियां
नौकरी का स्थान- झारखंड
आवेदन करने की अंतिम तिथि 03-08-2023 मध्यरात्रि तक
श्रेणी जेएसएससी भर्ती 2023
आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in
झारखंड एसएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करेंइन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
झारखंड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अब करियर सेक्शन या रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं.
आपको यहां एक नोटिस दिखाई देगा जिसमें आपको इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर जाएं और फॉर्म भरें.
अपनी आईडी और पासवर्ड की जानकारी सेव करें.
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.