21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC ने TGT पास इन अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया कार्यालय, जानें किन किन चीजों की है जरूरत

टीजीटी परीक्षा में हिंदी विषय से सफल अभ्यर्थियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 15 जून को कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी परीक्षा में हिंदी विषय से सफल अभ्यर्थियों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 15 जून को कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य सुबह 11 बजे से 1 बजे तक चलेगा. इस दौरान कोई अगर उम्मीदवार अनुपस्थित रहता है तो आयोग उन्हें दो अवसर और देगा.

किन उम्मीदवारों को बुलाया गया है कार्यालय

जिन सफल परीक्षार्थियों को जेएसएससी ने दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया है उनमें रोल नंबर – 11112112627, 11119117100, 11122119014, 11122119521, 11127122091, 11127122110, 11130123495, 11132124732, 11133125651, 11133125728, 12111128474, 13113131743, 13114132083, 13114132145, 13114132565, 13117133820, 14147151915, 15111156199, 15113157558, 15117159502, 15119159950, 15123161369, 15127162941, 16128170679, 16134173294, 16137173929, 16138174490, 16138174880, 16138175137, 16141175755, 16141175822, 17113177813, 17113177821, 17114178251, 19113185145, 19116186803, 19116186867, 19123189921, 19123189976, 19127191662,

19129192682, 19131193136, 19131193460, 19133194477, 20112197683, 21119203729, 22114206993, 22119209182, 22121209774, 23111211134, 23112212059, 23114212847, 23115212961, 23116213768, 24112214146, 24113214429, 24119216327, 26116224173, 26117224696, 26119225442, 26122226489, 26122226667, 28133243875, 28186269703, 29115271549, 30112272809, 30118275614, 31116280518, 32115282675, 32115282913, 32115283140 शामिल हैं.

क्या कहा है आयोग ने

जेएसएससी ने अपने जारी विज्ञापन में कहा है कि टीजीटी के लिए हिंदी विषय से सफल अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी आवेदन को भरकर शैक्षणिक दस्तावेज की मूल और उसकी छाया प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी संलग्न करना होगा. इस दौरान जरूरी प्रमाण पत्र को प्रस्तुत नहीं करने वाले उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त समय नहीं दी जाएगी. इसके बाद आयोग उनकी उम्मीदवारी समाप्त करने का निर्णय ले सकता है.

इन दस्तावजों की पड़ेगी जरूरत

मैट्रिक उत्तीर्णता प्रमाण पत्र

पद के अनुरूप स्नातक उत्तीर्णता प्रमाण पत्र

बीएएड उत्तीर्णता से संबंधित प्रमाण पत्र

आरक्षण का दावा करने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र

दिव्यांग परीक्षार्थियों को सिविल सर्जन द्वारा जारी हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र

निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं होने पर क्या है विकल्प

अगर कोई सफल उम्मीदवार उक्त तिथि में उपस्थित नहीं हो पाता है तो उनके पास दो और मौके मिलते हैं. आयोग ने वैसे उम्मीदवारों के लिए 19 जून 2023 और 21 जून 2023 की तारीख निर्धारित की है. इस अवधि के दौरान भी अगर कोई अभ्यर्थी हाजिर नहीं हो पाता है तो उनकी उम्मीदवारी स्वतः रद्द समझी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें