12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KCET 2024 Counselling: कर्नाटक UGCET मॉक सीट आवंटन रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

KCET 2024 Counselling: केईए के द्वारा कर्नाटक अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(UGCET) 2024 मॉक सीट अलॉटमेंट के परिणाम जारी कर दिए गए है.

KCET 2024 Counselling: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी के द्वार कर्नाटक UGCET 2024 राउंड 1 मॉक सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी कर दिए है.उम्मीदवार केईए की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in और cetonline.karnataka.gov.in पर मॉक सीट अलॉटमेंट परिणाम देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा.आपको बता दें परिणाम केवल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, योग और नेचुरोपैथी, पशु चिकित्सा, फार्म विज्ञान, बी फार्मा, फार्मा डी, बीएससी (नर्सिंग) इत्यादि कोर्सेस के लिए घोषित किए गए हैं.

KCET 2024 Counselling: अंतिम सीट अलॉटमेंट बाद में होगा जारी

मॉक सीट अलॉटमेंट जारी कर दिए जाने के बाद अब उम्मीदवार अपनी पसंद में बदलाव कर सकते हैं.केईए अंतिम सीट अलॉटमेंट परिणाम बाद में घोषित करेगा.ऐसे उम्मीदवार जो अलॉट हुए सीट से संतुष्ट हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस भुगतान के लिए अपने अलॉट हुए संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा.9 अगस्त से 11 अगस्त तक, उम्मीदवारों को विकल्पों को जोड़ने, बदलने, दुबारा से अरेंज या हटाने के साथ अपने चयन को संशोधित करने का अवसर मिलेगा.कर्नाटक UGCET के लिए अंतिम सीट अलॉटमेंट परिणाम 21 अगस्त को घोषित किए जाएंगे.

Also Read: Delhi University UG Admission 2024 में दाखिले के लिए CSAS पोर्टल पर प्रेफरेंस भरने की अंतिम तिथि आज

KCET 2024 Counselling: कब आयोजित हुई थी परीक्षा

कर्नाटक UGCET परीक्षा हर साल कर्नाटक के संस्थानों में इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले लेने वाले इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. इस साल 2024 में कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 18 और 19 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, पहली शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से 11.50 बजे तक और दूसरो दोपहर 2.30 बजे से 3.50 बजे तक.

ऐसे चेक करें कर्नाटक UGCET मॉक सीट अलॉटमेंट परिणाम

•आधिकारिक वेबसाइट, cetonline.karnataka.gov.in/kea को ओपन करें.

•होमपेज पर KCET सीट आवंटन लिंक पर क्लिक करें.

•अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें. ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.

•परिणाम देखें और इसे डाउनलोड करें.

•आगे की जरूरी के लिए परिणाम का प्रिंटआउट निकाल लें.

Also Read: MH CET FINAL MERIT LIST 2024 हुआ जारी, यहां से करें चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें