KEAM 2024 Update: अब इस तारीख को होगी KEAM एंट्रेंस परीक्षा

KEAM 2024 Update : CEE केरला के द्वारा KEAM एंट्रेंस परीक्षा 2024 के शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है. अब एंट्रेंस परीक्षा नयी डेट को होगी, और संशोधित प्रवेश पत्र भी जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in को देखें.

By Pranav Aditya | June 2, 2024 4:13 PM

KEAM 2024 Update : प्रवेश परीक्षा आयुक्त (सीईई) केरल ने केरल इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम केईएएम 2024 के लिए आधिकारिक मॉक टेस्ट जारी कर दिए है. जिन लोगों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे cee.kerala.gov.in पर उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से KEAM मॉक टेस्ट/प्रैक्टिस टेस्ट दे सकते हैं.

KEAM 2024 Update : अब कब होगी परीक्षा

पिछली अधिसूचना में, सीईई केरल ने सूचित किया था कि केईएएम 2024 के लिए तारीखों और समय में बदलाव किया गया है.केईएएम 2024 परीक्षा अब इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए 5 से 9 जून तक और फार्मेसी उम्मीदवारों के लिए 10 जून को आयोजित किया जाएगा.

Also Read : Top B Pharma Colleges: ये है भारत के टॉप फार्मेसी कॉलेज, यहां देखें लिस्ट

Also Read : BSEB 2024 : आज से शुरू हुआ बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा स्क्रूटनी के लिए आवेदन,समझें प्रोसेस

KEAM 2024 Update: जानें परीक्षा का समय

इंजीनियरिंग के पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे और परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा. फार्मेसी के लिए, परीक्षा दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और रिपोर्टिंग समय दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होगा.पहले के शेड्यूल को देखें तो इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 1 जून से 9 जून तक, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित की गई थी. KEAM एडमिट कार्ड में भी बदलाव किए गए है. सभी उम्मीदवारों को अपने हॉल टिकट आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड करने होगें. उम्मीदवारों को नए संशोधित हॉल टिकट को डाउनलोड करना जरूरी होगा बिना हॉल टिकट के परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.

ऐसे करें रिवाइज्ड प्रवेश पत्र डाउनलोड

● आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in को ओपन करें.

●फिर KEAM पेज पर जाएं.

●कैंडिडेट पोर्टल पर क्लिक करें.

●अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और दिखाई पड़ रहे एक्सेस कोड को दर्ज करें.

●पेज ओपन होने पर डिटेल्स दर्ज करें.

● रिवाइज्ड हॉल टिकट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

●आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे के मॉक टेस्ट दें.

Also Read : UGC NET June 2024 : जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल, जानें शिफ्ट टाइमिंग

Next Article

Exit mobile version