KVS Admission 2023 के लिए कक्षा 1 से 10वीं तक रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी, डेट, उम्र सीमा समेत पूरी डिटेल जानें

KVS प्रवेश 2023 का शेड्यूल कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के लिए जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार KVS की आधिकारिक साइट से शेड्यूल की जांच कर सकते हैं. जानें कब से कब तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन.

By Anita Tanvi | March 22, 2023 3:27 PM
an image

KVS Admission 2023 Registration schedule released: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने KVS एडमिशन 2023 शेड्यूल जारी कर दिया है. कक्षा 1 से कक्षा 10 के लिए एडमिशन प्रोग्राम जारी कर दिया गया है. माता-पिता, अभिभावक और उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर आधिकारिक कार्यक्रम देख सकते हैं.

20 अप्रैल, 2023 को जारी होगी लिस्ट

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मार्च से शुरू होगा और 17 अप्रैल, 2023 को बंद होगा. रजिस्टर्ड उम्मीदवारों का प्रोविजनल सेलेक्शन और प्रतीक्षा सूची 20 अप्रैल, 2023 को उपलब्ध होगी. दूसरी सूची 28 अप्रैल 2023 को जारी होगी. और तीसरी सूची 4 मई, 2023 को जारी होगी.

कक्षा 1 के लिएआयु सीमा 6 वर्ष

कक्षा-I में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होगी. सभी वर्गों के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार होगी.

कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल से

कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू होगी और 12 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी यदि रिक्तियां केवल ऑफलाइन मोड में मौजूद हैं. कक्षा 2 के बाद की मेरिट सूची 17 अप्रैल, 2023 को जारी होगी और उक्त कक्षाओं के लिए प्रवेश 18 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किया जाएगा. कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 तक है. अधिक संबंधित विवरण उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Exit mobile version