KVS Class 1 Admission 2023: एडमिशन प्रोसेस आज से , रिजल्ट kvsangathan.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक

KVS Class 1 Admission 2023: केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2023 परिणाम घोषित कर दिया है. और आज से यानी 21 अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरू है. डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें.

By Anita Tanvi | April 21, 2023 8:33 AM

KVS Class 1 Admission 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2023 परिणाम घोषित कर दिया है. और आज से यानी 21 अप्रैल से एडमिशन प्रक्रिया शुरू है. माता-पिता और अभिभावक जिन्होंने कक्षा 1 प्रवेश के लिए अपने बच्चे को रजिस्टर्ड किया है, वे केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. जिन बच्चों का नाम लॉटरी सिस्टम में चुना गया है, वे 21 अप्रैल 2023 से प्रवेश ले सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों का प्रवेश – आरटीई के अनुसार, केवल सेवा प्राथमिकता श्रेणी (I और II) से, उपरोक्त मानदंडों में प्रवेश के बाद आरक्षण कोटा की कमी के अनुसार किया जाएगा.

KVS Class 1 Admission 2023 Result: : कैसे चेक करें केवीएस कक्षा 1 एडमिशन रिजल्ट

  • उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.

  • केवीएस की आधिकारिक साइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध KVS Class 1 Admission 2023 Result लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां माता-पिता या अभिभावकों को राज्य और केवी नाम का चयन करना होगा.

  • लिस्ट खुल जाएगी जहां उम्मीदवारों का नाम प्रदर्शित किया जाएगा.

  • पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Also Read: IIT indore recruitment 2023: आइआइटी इंदौर में असिस्टेंट प्राेफेसर के 34 पदों पर मौका
KVS Class 1 Admission 2023 Result Direct link: डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

केवीएस कक्षा 1 एडमिशन 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

Next Article

Exit mobile version