21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएससी जेई 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, ssc.nic.in पर कैसे करें अप्लाई, वैकेंसी, सैलरी डिटेल जानें

SSC JE 2023: जो उम्मीदवार एसएससी जेई 2023 भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ssc.nic.in पर फॉर्म जमा करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त है.

SSC JE 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज, 16 अगस्त को समाप्त हो जाएंगे. जो उम्मीदवार एसएससी जेई 2023 भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ssc.nic.in पर फॉर्म जमा करना होगा. एसएससी जेई 2023 परीक्षा अस्थायी रूप से अक्टूबर, 2023 के लिए निर्धारित है. इस साल, जूनियर इंजीनियरों की 1,324 रिक्तियां हैं. जागे पढ़ें वैकेंसी पोस्ट डिटेल और आवेदन करने का तरीका.

विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियरों की रिक्तियों की लिस्ट

यहां विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियरों की रिक्तियों की सूची दी गई है:

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग

जेई (सी): 421

जेई (ई): 124

सीमा सड़क संगठन (केवल पुरुष उम्मीदवार)

जेई (सी): 431

जेई (ईएंडएम): 55

केंद्रीय जल आयोग

जेई (सी): 188

जेई (एम): 23

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स)

जेई (सी): 7

जेई (एम): 1

फरक्का बैराज परियोजना

जेई (सी): 15

जेई (एम): 6

सैन्य इंजीनियर सेवाएँ

जेई (सी): 29

जेई (ईएंडएम): 18

राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन

जेई (सी): 4

जेई (ई): 1

जेई (एम): 1

एसएससी जेई 2023 का आवेदन शुल्क 100 रुपये, इन्हें मिलेगी छूट

एसएससी जेई 2023 का आवेदन शुल्क 100 रुपये है और इसमें अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए छूट दी गई है.

आवेदन कैसे करें

  • ssc.nic.in पर जाएं.

  • यदि आप पहली बार एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो लॉगिन पेज पर जाएं और पंजीकरण करें.

  • अप्लाई लिंक खोलें.

  • एसएससी जेई 2023 का चयन करें.

  • अब लॉगइन करें और फॉर्म भरें.

  • शुल्क का भुगतान करें, दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति सहेजें.

सीमा सड़क संगठन Border RoadsOrganization (BRO) पोस्ट, योग्यता, उम्र सीमा

सीमा सड़क संगठन Border RoadsOrganization (BRO)

JE (C) के लिए योग्यता किसी मान्यता विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री

(ए) सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान/बोर्ड से

और

(बी) दो साल का कार्य अनुभव

सिविल की योजना/निष्पादन/रखरखाव

उम्र सीमा- 30 वर्ष

30 तक

साल

जेई (ई एंड एम) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री.

या

ए) तीन साल का डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान/बोर्ड से इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में.

और

(बी) में दो साल का अनुभव विद्युत की योजना/निष्पादन/रखरखाव या मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्य में.

उम्र 30 – साल

सेंट्रल पब्लिक वर्कर डिपार्टमेंट(सीपीडब्ल्यूडी), योग्यता, उम्र सीमा

2 सेंट्रल पब्लिक वर्कर डिपार्टमेंट(सीपीडब्ल्यूडी)

योग्यता

जेई (सी)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

उम्र- 32 साल

जेई (ई) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

उम्र- 32 साल

सेंट्रल वाटर कमीशन, योग्यता, उम्र सीमा

सेंट्रल वाटर कमीशन

जेई (सी) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा

जेई (एम) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा.

उम्र सीमा- 30 वर्ष तक

डिपार्टमेंट ऑफ वाटर रिसोर्सेज, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा कायाकल्प (ब्रहमपुत्र बार्डर), योग्यता, उम्र सीमा

डिपार्टमेंट ऑफ वाटर रिसोर्सेज, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा कायाकल्प (ब्रहमपुत्र बार्डर)

JE (C) – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा

उम्र सीमा- 30 वर्ष तक

फरक्का बैराज परियोजना (एफबीपी) योग्यता, उम्र सीमा

फरक्का बैराज परियोजना (एफबीपी)

जेई (सी) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान या बोर्ड से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

उम्र – 30 वर्ष तक

जेई (एम) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान या बोर्ड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

उम्र सीमा- 30 वर्ष तक

फौजी इंजीनियर सर्विस (एमईएस)- योग्यता, उम्र सीमा

फौजी इंजीनियर सर्विस (एमईएस)

जेई (सी) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री

या

(ए) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा

और

(बी) सिविल इंजीनियरिंग कार्य में योजना, निष्पदान, मेंटेनेंश का 2 साल का अनुभव

जेई (ई एंड एम) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री

या

(ए) किसी मान्यता प्राप्त से मैकेनिकल इंजीनियरिंग

संस्थान या विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल में तीन साल का डिप्लोमा

और

(बी) मैकेनिकल इंजीनियरिंग वर्क्स

में योजना, निष्पादन और मेंटेनेंश को दो साल का अनुभव

उम्र सीमा- 30 वर्ष तक

बंदरगाह, शिपिंग एवं जलमार्ग मंत्रालय (अंडमान लक्षद्वीप बंदरगाह कार्य)

जेई (सी) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

उम्र- 30 वर्ष तक

जेई (एम) मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

उम्र सीमा- 30 वर्ष तक

नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (NTRO)

जेई (सी) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

उम्र- 30 वर्ष तक

जेई (ई) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

उम्र- 30 वर्ष तक

जेई (एम) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

उम्र- 30 वर्ष तक

सैलरी

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा के तहत नियुक्त उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के लेवल 6 (रु. 35400-112400/-) में ग्रुप ‘बी’ के तहत सैलरी मिलेगी.

जन्म की तारीख इससे पहले की ना हो

जिन पदों के लिए आयु सीमा 30 वर्ष तक है अभ्यर्थी का जन्म इससे पहले न हुआ हो 02-08-1993 और 01-08-2005 के बाद नहीं.

जिन पदों के लिए आयु सीमा 32 वर्ष तक है अभ्यर्थी का जन्म इससे पहले न हुआ हो 02-08-1991 और 01-08-2005 के बाद नहीं.

अधिकतम उम्र सीमा में छूट

एससी/एसटी 5 वर्ष

ओबीसी 3 वर्ष

पीडब्ल्यूडी (अनारक्षित) 10 वर्ष

पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) 13 वर्ष

पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी) 15 वर्ष

भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) कटौती के 3 वर्ष बाद

रक्षा कार्मिक ऑपरेशन में अक्षम हो गए 3 वर्ष

रक्षा कार्मिक ऑपरेशन में अक्षम हो गए

किसी भी विदेशी देश के साथ शत्रुता के दौरान (एससी/एसटी) 8 साल

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 26.07.2023 से 16.08.2023

ऑनलाइन रिसिप्ट प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 16.08.2023

करेक्शन विंडो और ऑनलाइन फीस भरने की तारीख- 17.08.2023 से 18.08.2023

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तारीख (पेपर- I- अक्टूबर, 2023

योग्यता

प्रत्येक पद के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं. एसएससी जेई 2023 का आवेदन शुल्क ₹100 है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

SSC JE 2023 notification ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां पढ़ें.

Also Read: SSC MTS Havaldar Results 2023 की घोषणा कब ? जानें कहां, कितने पदों पर होगी बहाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें