JAC 10th Result 2024: नक्सलियों के गढ़ में शिक्षा की ज्योत जला रहा लातेहार, हर साल बेहतर हो रहा रिजल्ट

JAC 10th Result 2024: इस साल भी लातेहार की बेटियां, बेटों पर भारी पड़ी. इस लातेहार के कुल 10,592 अभ्यर्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी जिसमें 9,875 छात्र सफल रहे जिसमें 5,425 लकड़ियां और 4,450 लड़के शामिल हैं.

By Abhishek Anand | April 19, 2024 2:51 PM
an image

JAC 10th Result 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल कुल 4,21, 678 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि 4,18, 623 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 3,78,398 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्रों की संख्या 2,05,110 है, दूसरी श्रेणी में 1, 53, 733 छात्र पास हुए वहीं थर्ड डिवीजन से पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 19,555. इस वर्ष कुल 90.39 प्रतिशत अभ्यर्थी सफलतापूर्वक पास हुए.

JAC 10th Result 2024 में पालमू डिवीजन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन लातेहार का रहा, एक तरफ जहां इस डिविजन गढ़वा, पलामू का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में और भी खराब रहा वहीं लातेहार साल दर साल बेहतरीन प्रदर्शन से सबको चौंका रहा है.

लातेहार का रिजल्ट इस साल 93.23 प्रतिशत रहा वहीं गढ़वा और पलामू का रिजल्ट 91 प्रतिशत रहा. पिछले साल की तुलना में लातेहार में के रिजल्ट में लगभग 2 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि है। पिछले साल लातेहार का रिजल्ट 91.75 प्रतिशत रहा था.

इस साल भी लातेहार की बेटियां, बेटों पर भारी पड़ी. इस लातेहार के कुल 10,592 अभ्यर्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी जिसमें 9,875 छात्र सफल रहे जिसमें 5,425 लकड़ियां और 4,450 लड़के शामिल हैं. फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली छात्राओं की संख्या 2,782 है वहीं कुल 2,204 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए.

वहीं टॉप-44 में लातेहार के तीन छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. सांभवी सुहाना ने 490 अंकों के साथ 5th रैंक हासिल किया वहीं, जयदीप कुमार और नम्रता सेन गुप्ता 488 अंकों के साथ 7th रैंक हासिल किया, ये तीनों छात्र सरस्वती विध्या मंदिर, लातेहार के हैं.

Exit mobile version