13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Leap Year 2024: कल है 29 फरवरी, इस साल मनाया जा रहा है लीप ईयर, जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य

Leap Year 2024: जो साल लीप ईयर कहलाता है, उसमें सबसे पहले एक लीप डे जुड़ा होता है. यह दिन फरवरी महीने में जुड़ता है, जिससे यह महीना 29 दिन का हो जाता है.

Leap Year 2024: हर चार साल बाद लीप वर्ष मनाया जाता है जो फरवरी महीने में पड़ता है. लीप वर्ष में फरवरी में एक अतिरिक्त दिन जुड़ जाता है. जिससे लीप वर्ष में फरवरी का महीना 29 दिनों का होता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि, 29 फरवरी यानी लीप डे चार साल में ही क्यों एक बार आता है. आइए जानें लीप ईयर से जुड़े रोचक सवाल के जवाब

What is a leap year (क्‍या है लीप ईयर)

दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल होने वाले Gregorian calendar के मुताबिक हर 4 साल में 1 अतिरिक्‍त दिन जोड़ा जाता है. यह दिन फरवरी में जुड़ता है, जिससे ये महीना 28 दिन की बजाय 29 दिन का हो जाता है. इस जोड़े गए अतिरिक्‍त दिन को Leap Day और इस साल को Leap Year कहा जाता है. उदाहरण के लिए साल 2024 भी एक लीप ईयर है, यानि इसकी फरवरी Leap Day 2024 के साथ 29 दिनों की है. आसान शब्‍दों में जानें तो जिस साल को 4 से भाग देने पर शेष जीरो आता हो, वो लीप ईयर होगा.

How many Days in Leap year (लीप ईयर में कितने दिन होते हैं)

जो साल लीप ईयर कहलाता है, उसमें सबसे पहले एक लीप डे जुड़ा होता है. यह दिन फरवरी महीने में जुड़ता है, जिससे यह महीना 29 दिन का हो जाता है. यानि पूरा साल के दिनो में एक दिन एक्‍स्‍ट्रा हो जाता है, जिससे लीप ईयर में 365+1 यानि 366 दिन होते हैं.

When Is the Next Leap Year (अगला लीप ईयर कब होगा)
साल 2004 और फिर उसके बाद से 21वीं सदी में हर चौथा साल लीप ईयर रहेगा. साल 2024 लीप ईयर है यानि अगला लीप ईयर 2028 होगा, उसके बाद 2032.

लीप वर्ष कब प्रारंभ हुआ?

जब से दुनिया में Gregorian calendar को अपनाया गया. उस समय से लीप वर्ष पड़ता है. प्रभु यीशु के जन्म वर्ष से Gregorian calendar को अपनाया गया है.

अगर लीप वर्ष न मनाएं तो क्या होगा?

अगर लीप वर्ष न मनाएं तो हम हर वर्ष सौर मंडल के समय चक्र से 6 घंटे आगे निकल जाएंगे. इस तरह 100 वर्ष बाद 25 दिन आगे हो जाएंगे और फिर मौसम परिवर्तन का जरा भी ज्ञान नहीं रहेगा. इसलिए हर चार वर्ष बाद लीप वर्ष मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें