23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेट्स इंस्पायर के तहत 40 बच्चों को मुफ्त में कराई जा रही आईआईटी और नीट की तैयारी

देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की शुरुआत हो गई है.बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए इसकी तैयारी में जुटे हैं. कई बच्चे पैसों के अभाव में अच्छे कोचिंग सेंटरों तक नहीं पहुंच पाते, मगर कुछ संस्थान और कोचिंग सेंटर सरकार के सहयोग से आर्थिक तौर पर असमर्थ बच्चों को मुफ्त में इसकी तैयारी कराते हैं.

पटना : सीनियर आईपीएस विकास वैभव के ‘ लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान’ से प्रेरित होकर आईआईटीयन एलबी मिश्रा

चयन के लिए एकेडमी की तरफ से सभी जिलों में परीक्षा ली जाएगी. टॉप – 40 बच्चों का चयन दो फेज के एग्जामिनेशन के बाद किया जायेगा. पहले फेज में लिखित परीक्षा ली जाएगी. चयनित बच्चों को दूसरे फेज के लिए बुलाया जाएगा. इसकी सूचना फोन या वाट्सएप के माध्यम से दी जाएगी. दूसरे फेज में चयनित बच्चों का पांच सदस्यों टीम द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा. इसके बाद 40 मेधावी बच्चों का चयन किया जाएगा.

लिखित परीक्षा 15 जनवरी को है. 11 जनवरी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन फार्म के हार्ड कॉपी एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से हो रहा है. बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://lib.shivaayacademy.com/fortunate/ पर जाकर कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें