Lucknow University PhD Admission 2023 रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 25 जनवरी तक बढ़ी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स

Lucknow University PhD Admission 2023: लखनऊ विश्वविद्यालय के पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि. (नियमित) (सत्र 2022-23) को 16 जनवरी से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दिया गया है.

By Anita Tanvi | January 16, 2023 11:09 AM

Lucknow University PhD Admission 2023: लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 25 जनवरी तक पीएचडी प्रवेश के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले, पीएचडी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 16 जनवरी थी.

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के लिए 2000 रुपए है. एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. डिफरेंटली एबल्ड (पीएच) किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.

यहां है आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक

आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

लखनऊ यूनिवर्सिटी पीएचडी एडमिशन 2023 जानिए कैसे करें आवेदन

लखनऊ यूनिवर्सिटी पीएचडी एडमिशन 2023 जानिए कैसे करें आवेदन-

  • आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर एडमिशन पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और पर्सनल डिटेल दर्ज करें.

  • शैक्षिक योग्यता भरें.

  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

हेल्पलाइन नंबर

किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 पर संपर्क करें.

Next Article

Exit mobile version