कैंपस : नैनो पदार्थ से उत्सर्जित प्रकाश एवं विभिन्न उपयोगिता से कराया अवगत
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के नैनोविज्ञान एवं नैनोप्रौद्योगिकी केंद्र की ओर से शनिवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के नैनोविज्ञान एवं नैनोप्रौद्योगिकी केंद्र की ओर से शनिवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को नैनो पदार्थ से उत्पन्न प्रकाश एवं इसके प्रौद्योगिकी एवं इसकी समाज में उपयोगिता के विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में बीएचयू के प्रो रंजन कुमार सिंह ने वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाश के उत्सर्जन एवं इसका मेडिकल, इंजीनियरिंग, मेडिसिन, इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में उपयोगिता से अवगत कराया. इस अवसर पर नैनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने नैनोपदार्थ से उत्पन्न प्रकाश एवं नैनोविज्ञान विभाग द्वारा ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स, बायोलॉजिकल इमेजिंग, स्टेम सेल ट्रैकिंग के क्षेत्र में हुये रिसर्च कार्य को अवगत कराया. कार्यक्रम में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव इंजीनियर रामजी सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर विभाग के एम टेक पीएचडी के विद्यार्थियों और शिक्षकों समत कुल 26 लोगों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है