मैट से बनाएं बिजनेस स्कूल में प्रवेश की राह, कहां मिलेगा एडमिशन, जानें पैटर्न, आवेदन का तरीका

MAT 2023: मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने का इरादा रखते हैं और किसी प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल से एमबीए/ पीजीडीएम कोर्स करना चाहते हैं, तो मैट सितंबर 2023 से प्रवेश की राह बना सकते हैं. जानें ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली इस परीक्षा के बारे में...

By Preeti Singh Parihar | July 21, 2023 5:39 PM
an image

MAT 2023: अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाले मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) के जरिये देश भर के 600 से अधिक बी-स्कूल में प्रवेश मिलता है. भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय से स्वीकृत ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआइएमए) की ओर से इस टेस्ट का आयोजन वर्ष में चार बार फरवरी, मई, सितंबर, दिसंबर के महीने में होता है. मैट सितंबर 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आप समय रहते आवेदन कर इस टेस्ट के स्कोर के जरिये किसी प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं.  

आप दे सकते हैं मैट

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का यूजीसी से मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इस साल ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र भी मैट दे सकते हैं.

जानें, कहां मिलेगा प्रवेश

मैट स्कोर के आधार पर देश भर में स्थित 600 से अधिक बिजनेस स्कूल मैनेजमेंट के पीजी कोर्सेज में प्रवेश देते हैं. आप अगर अच्छा स्कोर करते हैं, तो अपनी पसंद के किसी भी प्रतिष्ठित बी-स्कूल में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)/ पीजीडीएम या संबद्ध प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं. यह परीक्षा वर्ष में चार बार आयोजित की जाती है और इसका स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है.

MAT 2023: ऐसा है टेस्ट का पैटर्न

मैट एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है, जिसे मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की योग्यता का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है. पेपर में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे, जिन्हें हल करने के लिए ढाई घंटे यानी 150 मिनट का समय दिया जायेगा. पेपर में पांच सेक्शन होंगे. सेक्शन-1 में लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, सेक्शन-2 में इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग, सेक्शन-3 में मैथमेटिकल स्किल, सेक्शन-4 में डाटा एनालिसिस एवं सफिशिएंसी, सेक्शन- 5 में इंडियन एवं ग्लोबल एनवायरनमेंट पर केंद्रित क्रमशः 40-40 प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की तैयारी के लिए आप मैट एआइएमए की वेबसाइट में उपलब्ध सैंपल क्वेश्चन पेपर की मदद ले सकते हैं. मैट पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) एवं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) दोनों मोड में आयोजित किया जाता है. अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित होनेवाले या किसी एक मोड में एग्जाम देने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क भी इसी आधार पर देना होगा. टेस्ट के मोड एवं उसके अनुसार तय शुल्क के बारे में विस्तार से जानने के लिए मैट की वेबसाइट देखें.
टेस्ट की तिथि :  पेपर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 3 सितंबर, 2023 एवं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का 17 सितंबर, 2023 को होगा.

MAT 2023: ऐसे करें आवेदन

टेस्ट में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को मैट एआइएमए की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
अंतिम तिथि : पेपर बेस्ड टेस्ट में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त, 2023 है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए 12 सितंबर, 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://mat.aima.in/

Exit mobile version