13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur HSLC Result 2024: आज जारी होंगे मणिपुर बोर्ड 10वीं के परिणाम, यहां से कर पाएंगे चेक

Manipur HSLC Result 2024 : मणिपुर बोर्ड ने एचएसएलसी एग्जाम 2024 रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है. मणिपुर बोर्ड दसवीं के रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी कर दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट result.BSEM.in पर या manresults.nic.in पर लिंक के एक्टिव होते चेक कर सकेंगे.

Manipur HSLC Result 2024 : मणिपुर बोर्ड के द्वारा आज, 27 मई, 2024 को दोपहर 3 बजे बीएसईएम 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा की जाने की उम्मीद है. परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देखें सकेंगे.

Manipur HSLC Result 2024: टॉपर्स की सूची भी शामिल होगी

मणिपुर 10वीं रिजल्ट 2024 के साथ बोर्ड के द्वारा महत्वपूर्ण आंकड़े भी जारी किए जाएंगे उन आंकड़ों में परीक्षा में रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या, परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की संख्या,पास प्रतिशत और टॉपर्स की सूची भी शामिल होगी.

Also Read : CMAT 2024 : जारी हुआ सीएमएटी 2024 आंसर की,जाने क्या है आंसर की ऑब्जेक्शन प्रोसेस

Also Read : TS POLYCET Result 2024 : जल्द जारी होगा रिजल्ट, जाने लेटेस्ट अपडेट्स

Also Read : RBSE 8th Result 2024: इंतजार खत्म, किसी भी वक्त जारी हो सकता है राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट

जारी होंगे रिजल्ट से जुड़े आकड़े

छात्र रिजल्ट देखने के समय अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें, रोल नंबर को दर्ज करने के बाद ही छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे. मणिपुर बोर्ड परिणाम जारी करने के बाद अपने अधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के पासिंग प्रतिशत,जेंडर के आधार पर छात्रों का परीक्षा में परफॉर्मेंस, किस जिले का रहा बेहतर प्रदर्शन इन चीजों को लेकर आंकड़े प्रदर्शित किए जाएंगे. छात्र इन दिलचस्प आकड़ों को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे.

Manipur HSLC Result 2024 : ऐसे देखें परिणाम

●आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in को ओपन करे.

●होमपेज पर, मणिपुर एचएसएलसी परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें

●आपको एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा, वहां छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में परीक्षा रोल नंबर दर्ज करे.

●आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने होगा.

●आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

इस साल मणिपुर बोर्ड परीक्षा भारी सुरक्षा उपायों के बीच आयोजित की गई जिसमें तकरीबन 19,087 लड़कों और 18,628 लड़कियों सहित कुल मिलाकर 37,715 कैंडीडेट्स शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें